डॉ. माधुरी चेंडके के प्रति मास्टर्स एथेलेटीक्स ने व्यक्त की कृतज्ञता
प्रेरणा स्थल पर सभी स्पर्धकों का गेट टू गेदर

अमरावती/दि.20 – स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में विगत कई वर्षों से मास्टर्स एथेलेटीक्स एसोसिएशन का वरिष्ठ नागरिकों के लिए मैदान खेल स्पर्धा में हिस्सा लेने का अभियान जारी है. प्राचार्य अशोक गोखले, प्रा. प्रकाश गडकरी, डॉ. गोविंद कासट इस अभियान के संंस्थापक है. पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों से यह अभियान जारी है. राष्ट्रीय मास्टर्स की स्पर्धा अमरावती में ली गई है. हाल ही मेें चेन्नई में हुए राष्ट्रीय मास्टर्स ऐथेलेटीक्स स्पर्धा में अमरावती मास्टर्स को 4 पदक मिले है. इसमें संपूर्ण अभियान में हनुमाय व्यायाम प्रसारक मंडल की भरपूर सहायता मिली. जिस पर मास्टर्स ऐथेलेटीक्स ने डॉ. माधुरी चेंडके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.
विशाल मैदान, प्रशिक्षक व अन्य सुविधाएं एचवीपीएम में मिलती है. हाल ही में ऐथेलेटीक्स के सभी स्पर्धों की एक गेट टू गेदर बैठक हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रेरणा स्थल पर ली गई. बैठक मेें डॉ. माधुरी चेंडके ने मास्टर्स की अध्यक्ष मधुकर कांबे, सचिव लक्ष्मण तडस, डॉ. गोविंद कासट का सम्मान कर इनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. सोनाली खांडेकर, पुष्पा चौधरी, स्नेहल चव्हाण इन राष्ट्रीय मेडल प्राप्त स्पर्धकों के हाथों शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका सम्मान किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षक उत्तमचंद ठाकुर प्रमुख रुप से उपस्थित थे.