अमरावतीमुख्य समाचार

माता खिडकी गजानन मंदिर में प्रकटदिवस उत्सव का प्रारंभ

आज से 13 तक चलेंगे विभिन्न धार्मिक उपक्रम

* इंगोले दंपति के हाथों हुई तिर्थ कलश स्थापना
अमरावती/दि.6- स्थानीय बुधवारा परिसर के माता खिडकी स्थित गजानन महाराज मंदिर में आज सोमवार 6 फरवरी से श्री गजानन महाराज प्रकटदिवस उत्सव का प्रारंभ हुआ. इसके तहत आगामी सोमवार 13 फरवरी तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और 13 फरवरी को प्रकट दिवस मनाते हुए पालखी उत्सव व महाप्रसाद का आयोजन होगा.
इस आयोजन के पहले दिन आज सोमवार 6 फरवरी की सुबह 8.30 बजे पूर्व महापौर विलास इंगोले व उनकी धर्मपत्नी डॉ. निलिमा इंगोले के हाथों विधिविधान पूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए तिर्थ कलश की स्थापना की गई तथा सुबह 10.30 बजे से श्रीविजयग्रंथ पारायण का प्रारंभ हुआ. इस आयोजन के तहत रोजाना शाम 4 से 7 बजे तक विभिन्न भजनी मंडलों व्दारा भजन संध्या की प्रस्तुती दी जाएगी. साथ ही आयोजन के अंतिम दिन सोमवार 13 फरवरी को बडी धूमधाम के साथ प्रकटदिवस उत्सव मनाया जाएगा. इस आयोजन के पहले दिन तिर्थ स्थापना व विजयग्रंथ पारायण प्रारंभ के अवसर पर सुरेश रतावा, मनोज भेले, मंसुरभाई, दिलीप नवघरे, नंदकिशोर इंगले, राजू पिंजरकर, संतोष फंणसे, दिलीप बद्रे, जया बद्रे, रुपाली नवघरे, वैशाली तायडे, संगीता नवघरे, ममता इंगोले सहित क्षेत्र के अनेको गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button