अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में जगह-जगह की जा रही माता रानी की आराधना

घटस्थापना के साथ हुआ गरबा का शुभारंभ

अमरावती/दि.4– पूरा देश इस समय नवरात्र के जश्न में डूबा हुआ है. नौ दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार में लोग मां दुर्गा के नौ रुपों की आराधना करते है. साथ ही शक्ति के इन स्वरुपों का उत्सव भी मनाते है. इस त्यौहार से जुडी एक और चीज है, जो लोगों के मन को उत्साह और उमंग से भर देती है. दरअसल, नवरात्र का नाम सुनते ही सबसे पहले मन में गरबा और डांडिया का ख्याल आता है. इसी गरबा और डांडिया की कई जगह गुरुवार की घटस्थापना के दिन से हो गई है, तो कई जगहों पर शुक्रवार से हो रही है. शहर के भक्तिधाम, शंकर नगर स्थित मैदान पर अंबा गरबा महाकुंभ की घटस्थापना कर मान्यवरों के हाथों विधिवत पूजन कर इसकी शुरुआत हुई.
शहर के बडनेरा मार्ग स्थित भक्तिधाम में वर्षों से नवरात्रि के दौरान नौ दिन रास गरबा का आयोजन होता है. मिष्ठान के रुप में शहर के विख्यात प्रतिष्ठान रघुवीर की ओर से श्री भक्तिधाम नवरात्रि महोत्सव के नाम से भव्य रास गरबा-2024 का आयोजन किया गया है. पहले दिन माता रानी का आगमन तथा घटस्थापना के चलते भक्तिधाम के मैदान के ठीक मध्य में माता रानी की प्रतिमा स्थापित करने के पश्चात घट की ज्योति जलाकर इसकी विधिवत शुरुआत हुई. पंडित संजय मिश्रा के हाथों विधिविधान के साथ पूजन कराया गया. लोहाणा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष जयेशभाई तथा उनकी पत्नी श्वेताबेन सेठिया के हाथों माता रानी का पूजन किया गया. इस अवसर पर कमलेश भूपता, जिया शेता, सुमित आडतिया, कमलेश पोपट, रश्मी रायचुरा, जागृतिबेन आडतिया, हिरूलभाई आढिया, हार्दिक सोमैया, कमलेश कारिया, उमेश कारिया, तुषार पोपट, प्रतीक दासानी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button