अमरावतीमहाराष्ट्र

शोभायात्रा के साथ प्रभात मंडल में विराजेगी माता रानी

अमरावती/दि. 27 जूना सराफा रतन भवन के प्रभात क्रीडा मंडल में आगामी 3 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे शोभायात्रा के साथ दुर्गादेवी की स्थापना की जायेगी. स्थापना शोभायात्रा में ढोल ताशे और संदल पथक रहेगा. जो प्रभात मंडल से प्रारंभ होकर दहीसाथ,अंबागेट, गांधीचौक, राजकमल चौक, जयस्तंभ, सरोज, जवाहर गेट सराफा होते हुए मंडल में पहुंचेगी. 4 अक्तूबर से रोज शाम 7 बजे आरती पश्चात गरबा रास होगा. 82 वर्षो से प्रभात मंडल विविध सामाजिक,धार्मिक आयोजन करता आया है. इस बार भी बच्चों के लिए विविध स्पर्धाएं रखी जायेगी. आंखों की जांच का शिविर एवं कन्या पूजन का आयोजन रहेगा. प्रभात मंडल ने नवरात्रि उत्सव आयोजन में सहभागी होने का अनुरोध किया है.

Back to top button