अमरावतीमुख्य समाचार

गेट के अंदर माता रानी का शुभागमन

अमरावती/दि 26 – जवाहर गेट के भीतर वीर प्रताप और सार्वजनिक मंडल की दुर्गोत्सव की बात निराली है. शानदार लाईटींग और झांकियों के लिए यह दोनों मंडल फेमस है. पूरे विदर्भ के भाविक उमडते है. दोनों मंडलों की भव्य प्रतिमाएं. यह मूर्तियां खास बंगाल से पधारे मूर्तिकार गढते हैं.

Back to top button