अमरावतीमुख्य समाचार

माता रुख्मिणी की पंढरपुर पालखी का परसों स्वागत

अमरावती/दि.24- श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर से निकाली जाती माता रुख्मिणी की पालखी का परसों 26 मई को शाम 5 बजे यहां बियाणी चौक, कैम्प में स्वागत किया जाएगा. यह पालखी श्री क्षेत्र पंढरपुर जाती है. इसकी 429 वर्षो की अखंड परंपरा है. इसके स्वागत हेतु समय पर पधारने का अनुरोध तिवसा की विधायक यशोमति ठाकुर ने किया है. उल्लेखनीय है कि कौंडण्यपुर को विदर्भ का पंढरपुर कहा जाता है. वहां से निकली पालखी के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक स्वागत समारोह में उपस्थिति हेतु कहा गया है.

Back to top button