अमरावती

कौंडिण्यपुर से माता रुख्मिणी की पालकी पंढरपुर की ओर रवाना

अंबानगरी में आगमन होने पर विधायक यशोमति ठाकुर ने किया स्वागत

* 529 वर्षों से परंपरा बरकरार
अमरावती/ दि. 27– श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर से हर साल पंढरपुर के लिए पालकी निकलती है. बरसों से चली आ रही यह परंपरा आज भी बरकरार है. आषाढी वारी के अवसर पर राज्य से कई पालकियां पंढरपुर की दिशा में रवाना हुई है. इसी श्रृंखला में रूख्मिणी माता का मायका रहनेवाले कौंडण्यपुर से निकली रूख्मिणी माता की पालकी का शुक्रवार की शाम अंबानगरी में आगमन हुआ. शहर के बियाणी चौक में पालकी पहुंचने पर पालकी का पूर्व मंत्री एवं विधायक यशोमती ठाकुर ने शानदार स्वागत किया.
श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर से वर्ष 1594 से पंढरपुर को जानेवाली विदर्भ कन्या माता रूख्मिणी की यह पालकी है. कौंडण्यपुर माता रूख्मिणी का मायका है और प्रभु रामचंद्रजी की दादी राजा दशरथ की मां इंदुमति, नल राजा की पत्नी दमयंती, भागीरथ राजा की माता केशनी और अगस्ती ऋषि की पत्नी लोपामुद्रा के चरणस्पर्श से पावन हुई है. इस बार इस पालकी को 529 वर्ष हुए है. यह पालकी हर वर्ष अमरावती शहर से पंढरपुर की दिशा में जाती है. यह पालकी शुक्रवार की शाम अमरावती शहर के बियाणी चौक पहुंची. इस समय विधायक यशोमती ठाकुर ने पालकी का स्वागत किया.
रूख्मिणी माता का मायका रहनेवाले कौंडण्यपुर की पालकी का अलग मान है. अमरावती शहर में पालकी का आगमन हुआ. इस समय पूर्व मंत्री तथा विधायक यशोमती ठाकुर ने पालकी का स्वागत करते हुए पूजन किया. इस समय विधायक सुलभा खोडके, विधायक बलवंत वानखडे, संभागीय आयुक्त निधि पांडे, जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, अमरावती बाजार समिति के सभापति हरीश मोरे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांगे्रस के शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, महिला कांग्रेस अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे, पुष्पमाला ठाकुर, राजीव ठाकुर, तिवसा पंचायत समिति सभापति कल्पना दिवे, पंचायत समिति सदस्य रोशनी पुनसे, रवि देशमुख, अनिकेत देशमुख, रीतेश पांडव, वैभव वानखडे समेत अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

* मुस्लिम भाइयों ने किया पालकी का स्वागत
शहर में रूख्मिणी माता की पालकी का आगमन होते ही इर्विन चौक पर अमरावती जिला शहर मुस्लिम भाइयों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पालकी का शानदार स्वागत किया. इसके पश्चात पालकी आगे की ओर रवाना हुई. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, अब्दुल रफीक उर्फ रफू पत्रकार, नसीम खान, हमीद शद्दा, एड. शोएब खान, नईम मोर्शी, असलम सलाट, गुड्डू हमीद, अकील पहलवान, शेख अन्सार, शेख अन्सा,आसीफ तवकल, मो. आसीफ मास्टर, और खालीक अब्दुल शफिक, मुकद्दर पठान, अफदल कैफ, शेख शहजाद, अफरोज खान, अ. कलीम, शेख अहफाज, शेख काफिल, शहजाद पटेल, गफ्फार भाई, समीर भाई, अहफराज भाई, वहाब भाई, सलीम भाई, अनीस खान, हमीद शेख, गोलू भाई, रिजवान , आमीर सोहेल, राज, मकसूद भाई आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button