माता सुरक्षित बालक सुरक्षित अभियान के पहले ही दिन उडी धज्जियां
सुबह 11.15 तक डफरीन का सेंटर खुला ही नहीं
बडी संख्या में गर्भवती महिलाएं करती रही इंतजार
जिला शल्यचिकित्सक ने दिये जांच के आदेश
अमरावती-/ दि.26 गर्भवती माता व बालक स्वस्थ्य रहे इस दृष्टि से आज से ‘माता सुरक्षित बालक सुरक्षित’ अभियान शुरु किया गया. परंतु डफरीन के सेंंटर में आज पहले ही दिन इस अभियान की धज्जियां उडाई गई. सुबह 9 बजे का समय रखा गया था, जिसके कारण लाभ लेने सेंंटर पहुंची, परंतु सुबह 11.15 बजे तक सेंटर खुला ही नहीं. इसकी खबर लगते ही जिला शल्यचिकित्सक दिलीप सौंदाले ने तत्काल जांच के आदेश दिये.
देश के आजादी के अमृत महोत्सवी वर्ष के अंतर्गत आज नवरात्रोत्सव के शुभारंभ के साथ ही माता सुरक्षित बालक सुरक्षित योजना का अभियान शुरु किया गया. सुदृढ बालक और माता के अच्छे स्वास्थ्य, पोषण आहार व विभिन्न मार्गदर्शन तथा इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल (डफरीन) में योजना के तहत एक विशेष कक्ष शुरु किया गया. इस कक्ष को सुबह 9 बजे से शुरु करना है. योजना का लाभ लेने के लिए बडी संख्या में गर्भवती महिलाएं डफरीन अस्पताल पहुंची. परंतु प्रशासन व्दारा किये गए आह्वान के अनुसा सुबह 9 बजे तो क्या 11.15 बजे तक भी सेंटर शुरु न करते हुए पहले ही दिन योजना की धज्जियां उडाई है. गर्भवती महिला कतार में लगकर इंतजार करते हुए दिखाई दी. परंतु उनकी इस पीडा से कर्मचारियों को कोई लेना देना नहीं था. हमेशा की तरह मनमर्जी से कामकाज चलता रहा. तब कुछ लोगों ने इस बात से जिला शल्यचिकित्सक को अवगत कराया. तब वे भी सुनकर आश्चर्यचकित हो गए और तत्काल जांच कराने के आदेश दिये.