अमरावती

माता तुलसी व शालीग्राम विवाह सूत्र में बंधे

बारात निकालकर माता तुलसी के विवाह की बधाईयां दी गई

बीजासेन मंदिर से निकाली गई बारात का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया
अमरावती/ दि.९- सभी ओर माता तुलसी के विवाह की विधियां पूर्ण की जा रही हैे. जगह-जगह बारात निकालकर माता तुलसी के विवाह की बधाइयां दी जा रही है. सोमवार को स्थानीय मसानगंज स्थित बिजासेन माता मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य स्वरूप में तुलसी माता के विवाह का आयोजन किया गया. विवाह की संपूर्ण रस्में बुदेलखंडी परंपरा से पूर्ण की गई. क्षेत्र के नागरिको की इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थिति रही. बाराती बनकर विवाह समारोह में सहभागी होते हुए विवाह की विधि पूर्ण करने सक्रिय सहभाग लिया. सोमवार की शाम ८.३० बजे प्रदीप साहू, तंबाखू वाले के निवासस्थान से आतिशबाजी के बीच नाचते गाते हुए भगवान कृष्ण की बारात निकाली गई. यह बारात पटवा चौक, बालाजी मंदिर, मोरबाग से होते हुए क्षेत्र का भ्रमण कर बिजासेन मंदिर पहुंची. जहां बुंदेलखंडी रिति रिवाज के साथ पंडित धीरज तिवारी की सुमध्ाुरवाणी में मंत्रोच्चार के साथ मंगलाष्टक गाये गये. वहीं कृष्ण की ओर से माता-पिता के रूप में राहुल साहू व रानी साहू तथा तुलसी के माता-पिता के रूप में मोहन साहू व लता साहू ने विधियां पूर्ण की. क्षेत्र के महिला भजन मंडलों के भजन गाकर विवाह की रस्मों में सहभाग लिया. माता-तुलसी शालीग्राम विधि विधान से परिणय सूत्र में बंधे . इसके पश्चात आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में धीरज बसेरिया के साथ जतिन यादव, पप्पू शर्मा, दीपक सम्राट, दीपक तेलवाले, आकाश बसेरिया, सूरज चावलवाले, प्रदीप तंबाकूवाले, सूरज बसेरिया, अशोक गुप्ता, निलेश श्रीवास्तव, सचिन शालिकराम, सचिन पहेलवान, अंकेश बिजोरे, आनंद साहू, अंकेश डब्बेवाले, शुभम गुप्ता, सुनील मातोले, नीरज श्रीवास, भूषण श्रीवास, विजय रायबोले, निकेश भाउ, मनीष साहू, अभिषेक मातोले, आशीष मातोले, अजय गुप्ता, करण श्रीवास, मिथुन साहू, अंकेश वायरमैन, सुजीत साहू, सौरभ बिजोरे, गोलू चढार, आकाश चढार, विक्की साहू, सुमित भांजा, सिध्दार्थ गोयल, अमित बिजोरे, प्रणय साहू, भोला कुशवाह, यश साहू, बबलू मामा, उदय बसेरिया, देव गोयल, ओम बिजोरे, शुभम अहेरवार, लकी विश्वकर्मा, देव गुप्ता, अंश गुप्ता, मीना गुप्ता, रीना अहरवार, कोमल बसेरिया, लता साहू, नेहा साहू, पूजा साहू, आरती ठाकुर, ज्योति साहू, चंदा साहू, अनिता साहू, ललिता साहू, शीतल साहू, पिंकी साहू, करिश्मा श्रीवास्तव, काजल श्रीवास्तव, आशा श्रीवास्तव, नीलम साहू, रानी साहू, ममता साहू, शारदा साहू, निशा साहू, उमाबाई, भगवतीबाई, कौशल्याबाई, किरण साहू, सभी महिलाओं सहित समस्त मित्रमंडल ने उपस्थित दर्ज कर विवाह में उत्साह के साथ सहभाग लिया.
* आकर्षक रंगोली से सजाया मार्ग
माता बिजासेन मंदिर में तुलसी माता के विवाह निमित्त आयोजित भव्य दिव्य बारात का जगह -जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर मार्ग में महिलाओं द्वारा आकर्षक रंगोली निकाली गई थी. प्रीति बसेरिया, पूजा बसेरिया, सृष्टि बसेरिया, हर्षा बसेरिया, कोमल बसेरिया, मंजू बसेरिया ने कडी मेहनत के बाद माता की आकर्षक एवं मंत्रमुग्ध करनेवाली रंगोली साकार की. साथ ही परिसर को आम के पत्तों से सजाया गया था.

Related Articles

Back to top button