अमरावती

मातंग समाज ने ढोल ताशे बजाते निकाला मोर्चा

बस्तियों में सफाई और जलापूर्ति की मांग

अमरावती/दि.9– मातंग समाज झोपडपट्टी वासियों ने मेजर महेंद्र सरकटे के नेतृत्व में आज सुबह 10 बजे नेहरु मैदान से मनपा पर ढोल ताशे बजाते हुए मोर्चा निकाला. शहर की विविध बस्तियों में साफसफाई, शौचालय, जलापूर्ति की मांग इस समय आयुक्त को दिए गए विस्तृत निवेदन में की गई. मोर्चे में बडी संख्या में स्त्री-पुरुष शामिल हुए. मोर्चे के माध्यम से शहर की मातंग बहुल बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं की मांग की गई. उसका ब्यौरा देते हुए बताया गया कि यह विषय मानव अधिकार अंतर्गत आता है. इसलिए उन्हें भी जानकारी दी गई है. अंबानाला-माताखिडकी े सामने पुल पर कचरा साफ कर मलबा हटा लेने की मांग की गई. ऐसे ही आनंदनगर माताखिडकी, औरंगपुरा, महाजनपुरा में गंदगी के आलम तथा सुविधाओं के अभाव से समाज के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैैं, यह आरोप लगाया गया.

Related Articles

Back to top button