अमरावतीखेलमहाराष्ट्रमुख्य समाचारलेख

माहेश्वरी प्रीमियर लीग के तीसरे दिन के मुकाबले रहे बेहद रोमांचक

दशहरा मैदान पर चल रही है चार दिवसीय भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट

* अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में चल रहा आयोजन
* कल सुबह सेमी फाइनल में भिडेंगी 4 टीमें, शाम में होगा फाइनल मुकाबला
* माहेश्वरी रॉयल्स, लॉयन यंगस्टर, सांची बुटीक व श्रीजी ई-बाईक की टीमे पहुंची सेमी फाइनल में
अमरावती/दि.13 – श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती अंतर्गत माहेश्वरी युथ विंग द्वारा दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप के तहत स्थानीय दशहरा मैदान पर 11 से 14 जनवरी तक माहेश्वरी प्रीमियर लीग सीजन-8 के तहत आज तीसरे दिन इस स्पर्धा में शामिल 8 टीमों के बीच 4 लीग मैचेस खेले गये, जो काफी रोमांचक रहे. तीसरे दिन की मैचों का भी आज सुबह दशरा मैदान पर दीप प्रज्वलन व भगवान श्री महेश की प्रतिमा का पूजन कर शुभारंभ किया गया. जिसके बाद सुबह के सत्र में तीन मैचेस खेली गई और दोपहर 3.15 बजे से सुपर-8 के तहत इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच खेला गया.
आज सुबह 6.45 बजे कलर ट्रैंड्स विरुद्ध सांची बुटीक-11 के बीच पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें सांची बुटीक-11 ने जीत हासिल की. वहीं दूसरा मैच सुबह 8 बजे गोपाल इलेक्ट्रीक ब्लास्टर विरुद्ध पारश्री सुपरकिंग्स के बीच खेला गया. जिसमें पारश्री सुपरकिंग्स की टीम विजयी रही. साथ ही सुबह 9.30 बजे चांडक सात्विक चैलेंजर्स विरुद्ध श्रीजी ई-बाईक के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें चांडक सात्विक चैलेंजर्स ने बाजी मारी. वहीं दोपहर 3.15 बजे लॉयन यंगस्टर विरुद्ध माहेश्वरी रॉयल्स के बीच चौथे मुकाबले की शुरुआत हुई तथा समाचार लिखे जाने तक दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर चल रही थी.
बता दें कि, माहेश्वरी प्रीमियर लीग सीजन-8 में ग्रुप-ए व ग्रुप-बी के तहत 8 टीमों का समावेश किया गया है. जिनके बीच 11 से 13 जनवरी तक लीग मैचेस होंगी. पश्चात 14 जनवरी को 2 सेमिफाइनल मुकाबले होंगे. जिनमें विजेता रहने वाली टीमों के बीच 14 जनवरी को ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और फाइनल मुकाबले के बाद रंगारंग समारोह के बीच विजेता व उपविजेता टीमों के साथ ही सभी मैचों में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट खिलाडियों को गणमान्यों के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा.
इस एमपीएल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शामिल 8 टीमों में ग्रुप-ए के तहत कलर ट्रेन्ड्स (ओनर – श्रीप्रकाश सोनी, कप्तान – केशव सोनी), चांडक सात्विक चैलेंजर्स (ओनर – विनोद चांडक, कप्तान – सूरज जाजू), सांची बुटीक-11 (ओनर – संदीप राठी, कप्तान – प्रदीप राठी) व श्रीजी ई-बाइक (ओनर – नवीन लखोटिया, पीयूष लखोटिया, गोविंद गांधी, कप्तान – पराग गांधी) तथा ग्रुप-बी के तहत माहेश्वरी रॉयल्स (ओनर – सौरभ मालानी, कौशल सारडा, गोविंद केला, कप्तान – अभिषेक हेडा), गोपाल इलेक्ट्रीकल्स (ओनर – विशाल मुंधडा, कप्तान – भगवान मालाणी), लॉयन्स यंगस्टर (ओनर – राजू बागडी, कप्तान – अखिल चांडक) व पारश्री सुपर किंग (ओनर – डॉ. नितिन राठी व डॉ. श्रीगोपाल राठी, कप्तान – विजय राठी) का समावेश किया गया है. इन सभी 8 टीमों में 14-14 खिलाडी शामिल किये गये है.
माहेश्वरी यूथ विंग द्वारा दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजित होने जा रहे इस आयोजन में सहप्रायोजक के तौर पर जॉन्सन टाईल्स, प्रथम पुरस्कार प्रायोजक के तौर पर भारत तापडिया (गायत्री मेडिसर्ज) व तुषार कासट (अर्चना एजेंसी), द्वितीय पुरस्कार प्रायोजक के तौर पर सागर चांडक (गिरीराज इलेक्ट्रीकल एण्ड कंस्ट्रक्शन), ड्रिंक ट्रॉली प्रायोजक के तौर पर प्रणय राठी (अकादमी), ट्रॉफी प्रायोजक के तौर पर योगेश भट्टड (सपना ऑर्ट व स्वप्नयोग), पुरस्कार प्रायोजक के तौर पर रोहित लाहोटी (न्यू माहेश्वरी मोबाइल शॉपी), टॉस का बॉस प्रायोजक के तौर पर महेंद्र भूतडा (भूतडा इंश्योरेंस सर्विसेस), फोटोग्राफी प्रायोजक के तौर पर निशांत गोयल (रेड वेलवेट स्टूडियो), फूूड कुपन प्रायोजक के तौर पर होटल राई-जीरा, बॉल व स्टम्प प्रायोजक के तौर पर आल्हाद स्पोर्ट्स, कमेंट्री बॉक्स प्रायोजक के तौर पर विनोद सामरा (द रेमंड शॉप व तनिष्क शोरुम), मेन गेट प्रायोजक के तौर पर प्रशांत पनपालिया (पनपालिया डेवलपर्स एण्ड बिल्डर्स), बाउंड्री प्रायोजक के तौर पर योग भूत (एसबी मॉल) व निशांत गोयल (रेड वेलवेट), स्नैक्स प्रायोजक के तौर पर संजय लढ्ढा, आदेश झंवर, आनंद पनपालिया व निखिल मंत्री, फायरवर्क प्रायोजक के तौर पर नरेश सारडा (नरेश फटाका भंडार) ने जिम्मा उठाया है. वहीं इस आयोजन को सफल बनाने हेतु माहेश्वरी युथ विंग के संदीप नावंदर, आकाश लढ्ढा, नीलेश साहू, शुभम मालाणी, पराग गांधी, कौशल सोनी, योगेश सोनी, अक्षय बजाज, प्रणव राठी, अभिषेक भट्टड व भगवान मालाणी आदि द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है.

* इन 4 टीमों ने बनाई सेमी फाइनल में जगह
माहेश्वरी प्रीमियर लीग सीजन-8 के तहत विगत तीन दिनों से सुपर-8 के तहत खेले जा रहे मुकाबलों में ग्रुप-ए से सांची बुटीक-11 व श्रीजी ई-बाइक तथा ग्रुप-बी से लॉयन यंगस्टर व माहेश्वरी रॉयल्स की टीमों ने दो-दो मैच जीतते हुए सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है. ऐसे में अब ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ तथा ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रहने वाली टीम के साथ मुकाबला होगा. किस ग्रुप में कौनसी टीम पहले व दूसरे स्थान पर है. इसका निर्णय आज दोपहर 3.15 बजे से श्ाुरु हुए माहेश्वरी रॉयल्स व लॉयन यंगस्टर के बीच खेले जा रहे मुकाबले के खत्म होने के बाद होगा. जिसके पश्चात दोनों सेमी फाइनल में विजयी रहने वाली दो टीमों के बीच कल दोपहर 3 बजे फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Related Articles

Back to top button