14 गोवंश सहित सामग्री जब्त, 9 आरोपियों पर मामला दर्ज
देउलगांव राजा पुलिस की कार्रवाई
देउलगांव राजा/दि.30– गोवंश की गैरकानूनी तरीके से कटाई करने के उद्देश्य से पकड कर रखे गोवंश पुलिस ने छापा मारकर 29 मार्च को जब्त किया. इस कार्रवाई में 800 किलो मांस, पशु सहित कटाई की सामक्री जब्त की गई. तथा 9 आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस प्रशासन सहित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों ने संयुक्त कार्रवाई की है तथा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मेहबुब पुरा के नागरिकों ने महबूब पुरा खाटीक गली में अवैध बुचडखाना के कारण परिसर में गंदगी व दुर्गंध फैलने से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में आने की शिकायत करनेके बाद पुलिस ने पालिका मुख्याधिकारी, नप कर्मचारी, पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से 29 मार्च की सुबह खाटीक गली में छापामार कार्रवाई की. नगर परिषद के सुशिक्षित कर्मचारी संजय तुलसीराम चित्तेकर व कैलास प्रकाश सुनगत के समक्ष 10 फूट उंचे सीमेंट ईंट से बनाई गई दीवार अंदर ओटे पर दो व्यक्ति पशुओं की मांस की कटाई करते दिखाई दिए. इस स्थान पर पंचों के समक्ष छापा मारने पर पशुओं का मांस 600 किलो, लोहे के चाकू 6 नग, चार नग कुल्हाडी, एक बडा व दो छोटे तराजू वजन काटा, लोहे के वजन माप सहित अन्य सामग्री समेत निर्ममता से कैद रखे 14 मवेशी पाए गए. इस संबंध में पुलिस ने सरकार की तरफ से पुलिस हेडकॉन्स्टेबल देवीचंद राघो चव्हाण की शिकायत पर शेख रईस शेख शाबुद्दीन कुरेशी, शेख आरीफ शेख हशम, महंमद साजिद महंमद जाहिदअली, म.जावेद म.हुसेन, शेख मुस्ताक शेख दावल, शेख आसिफ शेख अख्तर, शेख इमरान शेख ताहीर, मोहम्मद हनीफ महम्मद हुसेन, व शेख कासिम शेख हमीद इन 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई थानेदार संतोष महल्ले, मुख्याधिकारी अरूण मोकल, एपीआई हेमंत शिंदे, पीएसआई भरत चिरडे, नायबराव मोगल, माधव कुटे, सय्यद मुसा, रवींद्र चव्हाण, भगवान नागरे, गणेश जायभाये, अभिजीत ठाकरे, समेत 10 होमगार्ड व पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे.