विधायक भुयार के हस्ते ईमारत निर्माण कार्य मजदूरों को सामग्री वितरित
शिविर में 200 मजदूरों का स्वास्थ्य जांच
मोर्शी-दि.23 ईमारत निर्माण कार्य व अन्य मजदूरों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याणकारी उपाय योजना प्रदान करने के उद्देश्य से विधायक देवेंद्र भुयार के माध्यम से योजनाओं का उपक्रम चलाया जा रहा है. इस श्रृंखला में विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते 200 मजदूरों को जरुरी वस्तु, चटई, मच्छरदानी, सोलर टार्च, टिफीन बॉक्स, पानी की बोतल, सॅक व टीन की पेटी, ऐसी 7 वस्तुएं प्रदान की गई. तथा स्वास्थ्य शिविर में उनके स्वास्थ्य की नि:श्ाुल्क जांच की गई. जिसपर मजदूरों ने आभार माना.
मोर्शी वरुड तहसील में निर्माण कार्य मजदूरों के पंजीयन के लिए पिछले कुछ वर्षों से विधायक भुयार ने विशेष अभियान चलाया है. इसके अंतर्गत पंजीकृत किये गए मजदूरों को कामगार भवन में किट वितरित की गई. उस समय भुयार के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी के मोर्शी तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, कृषि बाजार समिति के संचालक प्रकाश विघे, डॉ. प्रदीप कुर्हाडे, तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके, शहर अध्यक्ष अंकुश घारड, रुपेश मेश्राम, शहर उपाध्यक्ष मयुर राउत, मोहन मडघे, राजेश ठाकरे, पप्पु पठान, शुभम पकडे, विलास ठाकरे, गजानन वानखडे, शुभम तिडके समेत अन्य उपस्थित थे.