अमरावती

मातृ दूग्धपेढी प्रशिक्षण शिविर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – स्थानीय डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय में मातृ दूगधपेढी स्थापना व कामकाज के संदर्भ में हाल ही में एक दिवसीय कार्यशाला व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बालरोग विभाग की ओर से किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन अधिष्ठाता डॉ.ए.टी.देशमुख के हाथों किया गया. इस एक दिवसीय कार्य शाला में पीडीएमसी के मातृ दूग्धपेढी का कामकाज दिखाया गया. कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थी के रुप में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, यवतमाल व डागा हॉस्पिटल नागपुर की टीम मौजूद थी. उनमें वैद्यकीय अधिक्षक डॉ.पारवेकर, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.अनिता निंबालकर, डागा अस्पताल के नागपुर के बालरोग विशेषज्ञ डॉ.कुसूंबीवाल मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ.पी.वी.बारब्दे, डॉ.एम.व्ही.तायडे, डॉ.एस.एस.पांडे, डॉ.एन.जी.चौधरी, डॉ.एन.पाचचवरे, डॉ.अक्षय, डॉ.रिचा, डॉ.भार्गव, डॉ.श्राव्या, डॉ.आचल, डॉ.सतीश, डॉ.राजेंद्र, डॉ.आशिफ, डॉ.नियाज, डॉ.प्रसून, डॉ.अजमत व ए.एन.ठाकरे ने प्रयास किया.

 

Related Articles

Back to top button