अमरावती

सिजेरियन के बाद प्रसूता की मौत

अमरावती ले जाते समय रास्ते में तोडा दम

धारणी/दि.13 – चिखलदरा तहसील के दाभिया गांव की निवासी रंजना मधु हेकडे नामक 22 वर्षीय महिला की प्रसूती धारणी के समीप डॉ.सुशिला नायर अस्पताल में हुई. महिला का सिजेरियन किया गया. उसके बाद रंजना की तबीयत बिगडने से उसे अमरावती ले जाते समय बीच रास्ते में ही उसने दम तोड दिया. नवप्रसूता की मृत्यु से अब माता मृत्यु का सिलसिला क्या फिर से शुरु होगा, ऐसा डर लोगों में व्यक्त किया जा रहा है.
धारणी से 25 किलोमीटर दूरी पर चिखलदरा तहसील के दाभिया नामक गांव की रंजना की यह दूसरी प्रसूती थी. उसे धारणी के समीप सुशिला नायर अस्पताल में भर्ती किया गया. सिजेरियन से प्रसूती के बाद बच्चे की हालत स्वस्थ्य थी. 10 जुलाई को अस्पताल के स्टॉफ ने बताया कि प्रसूती के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है, लेकिन रविवार की सुबह नवप्रसूता रंजना की हालत ज्यादा बिघडने से उसे धारणी के उपजिला अस्पताल में रेफर किया गया. उसी समय अगर सीधे अमरावती ले जाया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी, लेकिन धारणी के उपजिला अस्पताल में जांच करने पर उसे अमरावती ले जाने की सलाह दी. मध्यान्ह रात के समय अमरावती के जिला अस्पताल के सामने एम्बुलेंस पहुंचने के समय रंजना ने दम तोड दिया. जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर उसके शव को उसके परिजनों के हवाले किया गया.

Related Articles

Back to top button