अमरावती

विविध मांगो को लेकर 12 मई को मातंग समाज का मोर्चा

जिले भर से समाजबंधु रहेंगे उपस्थित

* प्रेस वार्ता में दी जानकारी
अमरावती/ दि.26– सिडको औरंगाबाद में मातंग समाज के युवक मनोज शेषराव आव्हाड को असामाजिक तत्वों व्दारा लोहे की रॉड से पीटकर जगह पर ही खत्म कर दिया गया. जिसमें मनोज के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए और फास्टटे्रक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए व मृतक मनोज के परिवार को मदद शासन व्दारा की जाए ऐसी मांग लहुजी शक्ति सेना, हिंदू बहुजन महासंघ, मानवी हक्क अभियान, टायगर फोर्स ऑफ इंडिया, अमरावती जिला बैंड पथक असोसिएशन व्दारा की गई. इस संदर्भ में मातंग समाज व्दारा 12 मई को गर्ल्स हाईस्कूल से विभागीय आयुक्त कार्यालय तक मोर्चा निकाला जाएगा.
इस अवसर मतृक मनोज आव्हाड के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए. ऐसी मांग के साथ विदर्भ तथा राज्य के बैंड पथक कलाकारों को मानधन दिए जाने की मांग, अन्नाभाऊ साठे विकास महामंडल व्दारा बगैर जमानत के मातंग समाज को कर्ज दिए जाने की मांग व साहित्यरत्न अन्नाभाऊ साठे को भारतरत्न पुरस्कार दिए जाने के साथ मुंबई विद्यापीठ को अन्नाभाऊ साठे का नाम दिए जाने की मांग की जाएगी. मोर्चे में जिलेभर से मातंग समाज बंधु शामिल होंगे. ऐसी जानकारी मराठी पत्रकार भवन मेें आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई. इस समय लहुजी शक्ति सेना के डॉ. रुपेश खडसे, हिंदू बहुजन महासंघ के राजू कुरिल, अमरावती जिला बैंड पथक एसो. के सुरेश गवली उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button