अमरावती

गणित शिक्षक यह शाला की आत्मा होता है

प्राचार्य माधव मुनशीः गणित अध्यापक मंडल का हुआ जिला स्तरीय सम्मेलन

अमरावती /दि.19– शालेय अध्यापन कार्याल में गणित की पढाई कराने वाले गणित शिक्षक यह शाला की आत्मा होता है.इस लिए सभी गणित शिक्षकों व्दारा अपने विषय का ज्ञान बढाने की बहुत ही जरुरत है. ऐसा प्रतिपादन प्राचार्य माधव मुनशी ने किया. वे दर्यापूर स्थित जे.डी.पाटील महाविद्यालय में गणित अध्यापक मंडल की ओर से आयोजित जिलास्तरीय अधिवेशन में बोल रहे थे.

सम्मेलन का उद्घाटन महाराष्ट्र गणित अध्यापक महामंडल के उपाध्यक्ष प्राचार्य गजानन लेंडे के हाथों व जिला गणित अध्यापक मंडल के अध्यक्ष भैय्यासाहेब मोहोड की अध्यक्षता में महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस समय राज्य शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिलीप कडू, गटशिक्षणाधिकारी विरेन्द्र तराल, तालुका मुख्याध्यापक संघ के अध्यक्ष केशव भंडागे, अस्मिता काले, डॉ. अतुल बोडखे, अनिल भारसाकले, मोहन राठी, मनोज पाठक, संजय ठाकरे, रविन्द्र हगवणे, प्रदीप अंदुरे, अरुण भोयर, रविन्द्र कांडलकर, राजेन्द्र कावरे, हरिनारायण घाटे आदि उपस्थित थे. इस समय तालुका के सेवानिवृत्त गणित शिक्षकों का व जिला मंडल की महिला प्रतिनिधि सहित विविध मान्यवरों का सत्कार किया गया. सुसंवाद गणित के शिक्षक से इस विषय अंतर्गत सम्मेलन में उपस्थित गणित शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राचार्य माधव मुनशी ने किया. साथ ही मुख्याध्यापिका प्रतिक्षा पापलकर ने अपने गणित भ्रमंती इस अलग-अलग उपक्रम के माध्यम से गणित विषय में अध्ययन अध्यापन प्रक्रिया कैसे शामिल की जा सकती है. इस विषय पर मार्गदर्शन किया. गणित अध्यापक मंडल के जिलास्तरीय प्रास्ताविक राजेन्द्र गायगोले ने व संचालन तालुका अध्यक्ष सचिन वाठ, राहुल महाजन ने किया. आभार तालुका समन्वयक नरेश इसल ने माना. अधिवेशन की समाप्ती राष्ट्रवंदन गीत से की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिमल नलकांडे, सुभाष नांदुरकर का सहकार्य मिला.

Related Articles

Back to top button