अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री माहेश्वरी सेवा मंच परिवार का मथुरा वृंदावन दर्शन सहल

अमरावती/दि.31– शहर की माहेश्वरी समाज की सुविख्यात सामाजिक संस्था श्री माहेश्वरी सेवा मंच 2024 – 25 यह वर्ष रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है. वर्ष 2000 में श्री माहेश्वरी सेवा मंच की स्थापना की गई थी. तब से अब तक श्री माहेश्वरी सेवा मंच ने सामाजिक कार्य करते हुए समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है इतना ही नहीं तो राष्ट्रीय आपदा की घडियों में भी इस संगठन ने बहुमूल्य कार्य किया है साथी साथ संस्था की ओर से सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाजिक चेतना का कार्य किया है संस्था के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा वृंदावन में सभी सदस्य भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करे ऐसी मानसिकता संगठन के पदाधिकारियों ने व्यक्त की. जिससे रजत जयंती वर्ष भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से कई अच्छे कार्य करे जो समाज और साथ साथ देश हित में स्वर्ण अक्षरो में लिखा जाए ऐसी अपेक्षा के साथ सगंठन के 25 सदस्यों का भगवान श्री कृष्ण के चरणो में हाजिरी लगाने एवं संस्था, समाज की प्रगति में उत्तरोत्तर बढोत्तरी हो ऐसी आशा के साथ 25 वे रजत जयंती वर्ष की शुरूआत भगवान के धाम से हो इस हेतु यह सांस्कृतिक सहल का आयोजन किया गया है. 30 मई को बडनेरा रेलवे स्टेशन से सभी लोग मथुरा वृंदावन किे लिए निकले है. जिसमें श्री माहेश्वरी सेवा मंच के अध्यक्ष सुनील मंत्री के नेतृत्व में संजय भुतडा, प्रमोद राठी, संतोष राठी, रामप्रकाश गिल्डा, राधेश्याम राठी, महेंद्र बूब, गणेश बांगड, जीवन मुंदडा, शंकर लाहोटी, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, नटवरलाल राठी, चंदा भूतडा, विजया राठी, रजनी राठी, मनीषा राठी, शीतल बूब, नीता मुंदडा, किरण गिल्डा, अर्चना लाहोटी, शोभा बांगड, मीना राठी, उषा भूतडा, प्रा. ज्योति भूतडा प्रस्थान किया है इस कार्यक्रम की सफलतार्थ संयोजक प्रमोद राठी, संतोष राठी, राधेश्याम राठी एवं श्री माहेश्वरी सेवा मंच परिवार के सभी सदस्य कार्यरत है.

Related Articles

Back to top button