लावारिश शव का मातोश्री फाउंडेशन ने किया अंतिम संस्कार

धामणगांव रेल्वे/दि.04– धामणगांव रेल्वे परिसर के यवतमाल बायपास रोड पर 30 अप्रैल को सायंकाल यवतमाल रोड पर गोडाउन परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. वह नीले रंग का जीन्स पेंट पहना, उसका आधा शरीर धामणगांव पुलिस को दिखाई दिया.
आधा शव धामणगांव रेलवे में मिलने के बाद परिसर में अनेक शंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस उपविभागीय अधिकारी चांदुर रेलवे के आदेशानुसार तीन दिन तक मृतदेह पोस्टमार्टम गृह में रखकर इस मृतदेह का कोई रिश्तेदार मिलने पर उसकी खोज की. यह मृतदेह आधा होने के कारण अधिक दिन तक रखना संभव नहीं था.

धामणगांव रेलवे तहसील में कार्यरत मातोश्री फाउंडेशन इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष उमेश भुजाडने को धामणगांव रेलवे पुलिस ने जानकारी दी. उन्होंने तत्काल मृतदेह का अंतिम संस्कार करने की जिम्मेदारी उठाई. आज दोपहर 12 बजे 45 डिग्री तापमान में भी मातोश्री फाउंडेशन ने स्वयं गाडी लाकर मृतदेह पर हिन्दू स्मशान भूमि धामणगांव रेलवे में अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button