अमरावतीमुख्य समाचार

मातोश्री तो दूर, वे अमरावती रेल्वे स्टेशन पर आकर दिखाये

शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने दी राणा दम्पत्ति को चुनौती

अमरावती/दि.22– जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने शिवसेना के पार्टी प्रमुख व राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के मुंबई स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के समक्ष हनुमान चालीसा पढने का ऐलान किया है. जिसके लिए शुक्रवार को अमरावती के रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिये अपने कार्यकर्ताओें के साथ मुंबई जाने की बात कही गई है. इसके मद्देनजर शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने राणा दम्पत्ति को चेतावनी देनेवाले अंदाज में कहा है कि, मातोेश्री तो बहुत दूर की बात है, यदि राणा दम्पत्ति में दम है, तो वे अमरावती रेलवे स्टेशन पर ही आकर दिखा दें.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से अमरावती जिले सहित समूचे राज्य में हनुमान जयंती को लेकर राजनीतिक वातावरण जमकर तपा हुआ है. वहीं राणा दम्पति द्वारा लगातार शिवसेना के पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे पर निशाना साधा जा रहा है. जिसके तहत सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने कहा था कि, यदि हनुमान जयंती पर सीएम उध्दव ठाकरे द्वारा हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ नहीं किया जाता, तो वे अपने कार्यकर्ताओें के साथ मातोश्री बंगले पर जाकर हनुमान चालीसा का पठन करेंगे. राणा दम्पति द्वारा किये गये इस ऐलान के बाद शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारी काफी उग्र हो गये थे और उन्होंने रविवार 17 अप्रैल को शिवसेना पदाधिकारियों ने राणा दम्पति के आवास के समक्ष इकठ्ठा होते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया था. जिसे लेकर शहर सहित जिले में राजनीती काफी गरमायी रही. वहीं सांसद नवनीत व विधायक रवि राणा ने मातोश्री बंगले पर शनिवार 23 अप्रैल को हनुमान चालीसा का पठन करने का ऐलान किया था. जिसके लिए वे शुक्रवार 22 अप्रैल को मुंबई रवाना होनेवाले थे. इसी बात के मद्देनजर शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने उपरोक्त चेतावनी देते हुए कहा कि, मातोश्री बंगला तो बहुत दूर की बात है, यदि राणा दम्पति में दम हो, तो वे मुंबई जाने के लिए अमरावती रेलवे स्टेशन पर ही आकर दिखाये.

Related Articles

Back to top button