अमरावती

मातोश्री त्रिवेणीबाई बोंडे के स्मृति दिन निमित्त

वरुड में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

* 2123 मरीजों ने करवाई जांच
अमरावती/दि.24-त्रिवेणी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से मातोश्री त्रिवेणीबाई सुखदेवराव बोंडे की स्मृति निमित्त विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बोंडे व डॉ. वसुधा बोंडे के मार्गदर्शन में तज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में विशेष स्वास्थ्य जांच की गई. इस शिविर का आयोजन 23 जनवरी की सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक पूर्व मंत्री बोंडे के वरुड स्थित निवास स्थान पर किया गया. शिविर का उद्घाटन मातोश्री त्रिवेणीबाई बोंडे की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ। विकास महात्मे, सुप्रसिद्ध जनरल फिजिशियन डॉ. प्रफुल्ल कडू, वरुड के प्रसिद्ध नेत्र रोग तज्ञ व वरुड तहसील आयएमए संगठना के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र राजोरीया, पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे सहित उपस्थित तज्ञ डॉक्टरों के हाथों किया गया.
शिविर में 2123 मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई. शिविर में डॉ. महात्मे आय बैंक आय हॉस्पिटल नागपुर द्वारा आंखों की जांच व शस्त्रक्रिया में मोतिबिंदू, काच बिंदू की जांच कर शस्त्रक्रिया के लिए तारीख दी गई. इसके साथ ही एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल नागपुर के तज्ञ डॉक्टरों की ओर से सभी प्रकार के कैंसर की जांच कर 12 मरीजों में कैंसर पाया गया व उन पर आगे का उपचार किया जाएगा. हृदयरोग जांच के साथ ही निःशुल्क ईसीजी सुविधा, किडनी विकारस मूत्र विकार शस्त्रक्रिया, मेंदू विकार, पेट के लिवर की तकलीफ, चर्मरोग, मधुमेह व जनरल फिजिशियन के साथ ही निःशुल्क ब्लड शुगर जांच, इन सभी बीमारियों की निःशुल्क जांच व उपचार किया गया.
इस समय अच्युत हार्ट हॉस्पिटल अमरावती के डॉ. शैलेश जायदे, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. अक्षय ढोरे, डॉ. अविनाश चौधरी व डॉ. सौरभ लांडे, मुत्र विकार शस्त्रक्रिया तज्ञ डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. राहुल घुले व डॉ. स्वप्नील कोठालकर, पेट व लिवर तज्ञ डॉ. राहुल लोखंडे, डॉ. मोनाली निस्ताने, चर्मरोग तज्ञ डॉ. अद्वैत पानट व डॉ. वीरेन्द्र सावजी, जनरल फिजिशियन व मधुमेह तज्ञ डॉ. अभिजित देशमुख, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ.स्वप्नील शिरभाते,स्त्रीरोग तज्ञ डॉ.जागृति शाह, डॉ. पूनम बेलोकार व डॉ.मीनल देशशमुख,शस्त्रक्रिया तज्ञ डॉ. अनिल दारोकार, डॉ.किशोर बेले व डॉ. नारायण उमाले,प्लास्टिक सर्जन डॉ. भरत शाह,अस्थिरोग तज्ञ डॉ. जयप्रकाश बनकर व डॉ.मंदार आंबेकर, नाक-कान-गला तज्ञ डॉ. गोपाल बेलोकार, डॉ.राजन पुंडकर व डॉ. रवि गणेशकर ने व एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल नागपुर के डॉ. अजय मेहता ने अपनी टीम डॉ. काजल जमधडे,मनीष महोतकर को भेजकर जांच हेतु सहयोग किया. इन डॉक्टरों ने अपना कीमती समय देकर वरुड वासियों को सेवा देने निमित्त डॉ. अनिल बोंडे व डॉ. वसुधा बोंडे ने उनका आभार माना.

Related Articles

Back to top button