अमरावतीमुख्य समाचार

21 को मातृशक्ति महारैली

अमरावती/दि.18- स्थानीय मातृशक्ति परिवार व्दारा गुढी पाडवा पर्व की पूर्व संध्या पर मंगलवार 21 मार्च को शाम 5 बजे मातृशक्ति महारैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत शाम 5 बजे अंबापेठ परिसर में मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के सामने स्थित मैदान से महिलाओं व युवतियों की भव्य दुपहिया रैली निकाली जाएगी. जो राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, इर्विन चौक, खापर्डे बगीचा, बसस्थानक चौक, रुख्मिणी नगर चौक, नारायण नगर, मोती नगर, अंबिका नगर परिसर से होते हुए नरसम्मा महाविद्यालय परिसर स्थित श्रीराम पंचायतन मंदिर पहुंचेगी. जहां पर इस रैली का समारोह पूर्वक समापन होगा.

 

Back to top button