गुढी पाडवा की पूर्व संध्या पर निकली मातृशक्ति महारैली
भगवा साफे पहनकर बडे उत्साह के साथ रैली में शामिल हुई महिलाएं व युवतियां
भारतीय नववर्ष स्वागत समिति व मातृशक्ति परिवार का उल्हासपूर्ण आयोजन
अमरावती/दि.22 – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुढी पाडवा की पूर्व संख्या में भारतीय नववर्ष स्वागत समिति व मातृशक्ति परिवार द्बारा गुढी पाडवा की पूर्व संध्या पर मातृशक्ति महारैली का आयोजन किया गया था. जिसके तह महिलाओं व युवतियों द्बारा पारंपारिक परिधानों में सज-धज कर अंबापेठ के क्रीडांगण से भव्य दुपहिया रैली निकाली गई. जो नगर भ्रमण करते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजरी. जिसके उपरान्त इस रैली का नरसम्मा हिरैया महाविद्यालय परिसर स्थित श्रीराम पंचायतन मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ समापन किया गया. जहां एक ओर इस रैली को स्थानीय महिलाओं व युवतियों की ओर से बडे पैमाने पर उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला और बडी संख्या में महिलाएं व युवतियां इस रैली में पारंपारिक भारतीय व महाराष्ट्रीयन परिधान धारण करने के साथ ही केसरिया फेटे पहनकर शामिल हुई. वहीं इस रैली का शहर के विभिन्न चौक-चौराहें पर भव्य स्वागत किया गया.
इस मातृशक्ति महारैली का शुभारंभ अंबापेठ स्थित मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के प्रांगण से पूर्णिमा सवई, शेवंता मुंधडा, शशिप्रभा काले, डॉ. अल्का कुथे, मंजूषा जाधव के हाथों भारत माता का पूजन कर किया गया. साथ ही हंसाबेन पोपट ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पश्चात अंबापेठ से निकली यह रैली राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, इर्विन चौक, खापर्डे बगीचा, बस स्टैंड मार्ग रुख्मिणी नगर, मोती नगर चौक, किरण नगर से होते हुए नरसम्मा महाविद्यालय के सामने स्थित श्रीराम पंचायतन मंदिर परिसर में समाप्त हुई. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने नौ संकल्प लिये. पर्यावरण का महत्व, महिला संगठन का महत्व समझा. प्राची पालकर ने प्रस्तावना रखी. मातृशक्ति महारैली की संयोजिका अंजलि देव ने सभी का आभार व्यक्त किया. उपस्थित महिलाओं को प्रसाद तथा कैरी की दाल, पना वितरित किया गया.
महारैली को सफल बनाने सहसंयोजिका वृषाली ओक, अर्चना देवडिया, गौरी लव्हाटे, पूनम अलकरी व महिलाओं ने अथक परिश्रम लिये. महारैली में वृषाली ओक, पद्मजा कौंडण्य, राष्ट्रसेविका समिति, विश्वमांगल्य सभा, अंबापेठ महिला मंडल, गुजराती एजुकेशन सोसायटी, मणिबाई गुजराती हाईस्कूल, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, नूतनकन्या स्कूल, महिला महाविद्यालय, नरसम्मा महाविद्यालय, माई हर्षे स्कूल, गणोरकर फूड्स, सूत्रम कलेक्शन, पूनम साउथ सिल्क, इनरव्हील क्लब, वूमन्स डॉक्टर विंग, श्रावणसरी ग्रुप, शारदा उद्योग मंदिर, राजस्थानी महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल, जैन महिला मंडल, वनिता समाज, एकता सखी मंच, भाजपा महिला आघाड़ी की महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही.