अमरावती

मौलाना आझाद विचार मंच ने मांगा आरक्षण

सीएम के नाम 12 मांगों का निवेदन सौंपा

अमरावती/दि. 18– मौलाना आझाद विचार मंच ने आज जिलाधीश को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम निवेदन देकर मुस्लिम समाज को 5 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग मुख्य रुप से रखी. निवेदन में 11 अन्य मांगे रखी गई है. जिसमें केंद्र और प्रदेश के बजट में मुस्लिम आबादी के अनुरुप फंड का प्रावधान करना, प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति देने, जिला निहाय होस्टल बनाने, मॉब लिचिंग में दोषी पर कार्रवाई करने और पीडित को हरजाना देने, मुस्लिम ओबीसी प्रवर्ग की जाति जनगणना करने, मौलाना आजाद रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करना शामिल है. इस समय मंच के मजहर अहमद, सईद मौलाना, एड. कमर काझी, अली पठान, मोहम्मद शहबाज, शोएब कुरेशी, मुजाहीद खान, मौलाना सोहेल, वसीम कुरेशी, हाफीज तोकीर, सैयद उमेस, जुनेद खा, रेहान खान, शेख साद, शेख अशजाद, शाकीर खान, आवेज खान की उपस्थिति रही.

Back to top button