अमरावती

माऊली फाउंडेशन की स्तुत्य वृक्ष सेवा

अमरावती/दि.24– जगतगुरू राजेश्वर माऊली सरकार द्वारा वृक्ष संवर्धन हेतु दिये गये संदेश का अनुसरण करते हुए जगतगुरू राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन की ओर से विगत एक माह से तेज गर्मी व भीषण धूप के दौरान वृक्षों को पानी देने का कार्य किया जा रहा है, ताकि वृक्षों का संवर्धन होने के साथ-साथ तेज धूप के समय पंछियों को भी इन वृक्षों का सहारा मिले.
उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया. ऐसे में भीषण गर्मी व पानी के अभाव की वजह से सभी पेड-पौधे सूखने लगे थे. यह बात ध्यान में आते ही जगतगुरू राजेश्वर माऊली पब्लिक फाउंडेशन द्वारा मोर्शी तहसील अंतर्गत श्री क्षेत्र पाला, सालबर्डी, धानोरा, भिवकुडी व पाटनाका स्थित देवस्थान परिसर में लगे हजारों पेड-पौधों को जलसेवा प्रदान की गई, ताकि उन्हें सूखने से बचाया जा सके. इस कार्य में ग्राम जोडो अभियान के तहसील अध्यक्ष राजेश घोडकी, समीर पाटील, शरद उसलेकर, तानाजी बहुउद्देशीय संगठन के संस्थापक राहुल पंडागले, उपाध्यक्ष जय ताटस्कर, रविंद्र बोरवार, मंगेश वागद्रे, अजय धुर्वे, शंतनू शेंदूर, स्वप्नील वगरे आदि सहित सैंकडों समाज सेवकों ने योगदान दिया.

Related Articles

Back to top button