अमरावतीमहाराष्ट्र

अयोध्या पहुंचे माउली सरकार

500 किलो कुमकुम सौंपा सीएम योगी आदित्यनाथ को

* अमरावती से भेजा गया था कुमकुम भरा मंगल कलश
अमरावती /दि.22– विगत दिनों सकल हिंदू समाज द्वारा स्थानीय राजकमल चौक पर कुमकुम अर्पण समारोह का आयोजन करते हुए 500 किलो कुमकुम संकलित किया गया था. जिससे एक मंगल कलश मेें भरकर कौंडण्यपुर पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामराजेश्वराचार्य महाराज (माउली सरकार) को सौंपा गया था. इस कुमकुम भरे मंडल कलश को लेकर माउली सरकार गत रोज अयोध्या पहुंचे. जहां पर उन्होंने यह मंगल कलश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुपुर्द किया. जिनके जरिए यह मंगल कलश रामालय ट्रस्ट के सुपुर्द किया जाएगा और इसमें रखे हुए कुमकुम को श्री राम के चरणों में अर्पित किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों माउली सरकार अमरावती से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने हेतु अयोध्या रवाना हुए थे. जिनके जरिए श्रीराम चरणों में समर्पित करने हेतु सकल हिंदू समाज द्वारा अमरावती शहर सहित जिले में जगह-जगह पर कुमकुम अर्पण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए बडे पैमाने पर कुमकुम संकलित किया गया और विभिन्न स्थानों से संग्रहित 500 किलो के प्रतीकात्मक मंगल कुमकुम कलश को जगद्गुरु रामराजेश्वराचार्य माउली सरकार के सुपुर्द किया गया. जिसे वे अपने साथ लेकर अयोध्या पहुंचे तथा गत रोज उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए उन्हें अमरावती के रामभक्तों द्वारा भेजा गया कुमकुम कलश सौंपा. जिसे रामालय ट्रस्ट को श्रीराम मंदिर में स्थापित राममूर्ति के चरणों में अर्पित करने हेतु सौंपा जाएगा. इस समय अखिल भारतीय संत समिति, वारकरी संप्रदाय एवं विदर्भ से आये विभिन्न संतों की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button