अमरावती

मौजा कुसुमकोट बु. में आदिवासियों की समस्या के निवारणार्थ शिविर का आयोजन

धारणी/दि.7– धारणी के तहसीलदार प्रदीप शेवाले के निर्देश पर शुक्रवार 6 अक्तूबर को मौजा कुसुमकोट बु. ग्राम पंचायत में आदिवासी नागरिकों की विविध समस्याओं के निवारणार्थ शिविर का आयोजन किया गया था. पूर्व विधायक प्रभूदास भिलावेकर व सरपंच प्रेमलता भिलावेकर की मांग पर आदिवासी व गैर आदिवासी लोगों की विविध समस्याओं को हल करने के लिए शिविर की मांग की गई थी. जाति के प्रताणपत्र व राशनकार्ड का कार्य पूर्ण करने के लिए सावन मेहरे, राशन कार्ड कार्यालय के कर्मचारी स्वप्नील भिलावेकर, सेतू टीम के रवि गाडगे, जीत धांडे, आशीष टेकाम ने शिविर में उपस्थित रहकर ग्रामवासियों की समस्याओं का निवारण किया. शिविर में तहसील कार्यालय के कर्मचारी ममता डेनियल, लिपिक स्वप्नील भिलावेकर समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button