अमरावतीफोटोमहाराष्ट्र

सांस्कृतिक भवन में मविआ का ऐतिहासिक सम्मेलन

अमरावती/दि.23- अनेक सभा सम्मेलनों, व्याख्यानों, कार्यक्रमों का साक्षी रहा शहर का सांस्कृतिक भवन सोमवार को महाविकास आघाडी अर्थात शिवसेना उबाठा, राकांपा शरद पवार और कांग्रेस तथा मित्रदलों के विशाल सम्मेलन का गवाह बना. जहां पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जोश से लबालब नजर आया. खचाखच भरे सांस्कृतिक भवन में तिल रखने की भी जगह शेष नहीं थी और घोषणाएं तो रूकने का नाम नहीं ले रही थी.

सांस्कृतिक भवन में हुए मविआ सम्मेलन में पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे के साथ राकांपा के सर्वेसर्वा शरद पवार, कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, यशोमती ठाकुर, सुनील देशमुख, सुधीर सूर्यवंशी, सुनील खराटे, पराग गुडधे, श्याम देशमुख आदि अनेक नेता, पदाधिकारी बहुत ही जोशो खरोश से उपस्थित थे. उसकी चित्रमय झलकियां.

Back to top button