अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मविआ उम्मीदवार सुनील खराटे को जान से मारने की धमकी

राजापेठ पुलिस स्टेशन धमके शिवसैनिक

* चुनावी पृष्ठभूमि पर विरोधियों का दबावतंत्र
अमरावती/दि. 19 – सोमवार 18 नवंबर से चुनाव प्रचार की तोपे शांत हो गई है. इस कारण विरोधियों ने अब दबावतंत्र का इस्तेमाल करना शुरु किया है. मध्यरात्री को बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के महाविकास आघाडी के उम्मीदवार सुनील खराटे अपने प्रचार कार्यालय में बैठे थे तब एक अनजान नंबर से उन्हें फोन आया और अश्लील गालीगलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इस कारण संतप्त शिवसैनिक मंगलवार को सुबह राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंचे. सुनील खराटे ने शिकायत दर्ज कर आरोपी पर कडी कार्रवाई करने की मांग की है.
सोमवार की शाम 5 बजे से प्रचार तोपे शांत होने के कारण उम्मीदवार अब गोपनीय प्रचार की तरफ ध्यान दे रहे है. सोमवार की रात 12 बजे के दौरान सुनील खराटे अपने कुछ शिवसैनिकों के साथ प्रचार कार्यालय में बैठे थे तब उन्हें 8010634936 नंबर के मोबाइल से कॉल आया. सुनील खराटे ने हमेशा की तरह इस अनजान कॉल को उठाया तब अचानक सामने से अश्लील गालीगलौच कर तू कैसे विजयी होता है, वह हम देखते है. तुझे जान से मार देंगे, ऐसी धमकी दी गई. सुनील खराटे कुछ समझ पाते उसके पूर्व आरोपी ने फोन कट कर बंद कर दिया. आज सुबह सुनील खराटे सहित सैकडों शिवसैनिकों ने राजापेठ थाना पहुंचकर तानाशाही नहीं चलेगी की घोषणाएं दी तथा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग शिवसैनिकों ने की. सुनील खराटे ने अपनी तरफ से शिकायत दर्ज कर अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया. राजापेठ के थानेदार पुनित कुलट मामले की जांच कर रहे है. अब तक आरोपी बाबत कोई भी जानकारी नहीं मिली थी.

* विरोधियों को पराजय स्पष्ट दिखाई दे रही
हम लोकतांत्रिकी तरीके से यह चुनाव लड रहे है. हमारी जीत निश्चित रहने से विरोधियों में डर निर्माण हो गया है. इस कारण वे हमें धमकी देकर परेशान करने का प्रयास कर रहे है. दो दिन पूर्व हमारे कार्यकर्ताओं को भी इसी तरह धमकाया गया था. इस कारण विरोधियों को भी यह बात ध्यान में आ गई है कि, इस चुनाव में अपनी हार स्पष्ट दिखाई देने से उन्होंने इस तरह की करतूते शुरु की है. लेकिन हम शिवसैनिक है. किसी से भी भयभीत नहीं होते, ऐसी प्रतिक्रिया सुनील खराटे ने अमरावती मंडल को दी.

Related Articles

Back to top button