अमरावती

ग्रामीण क्षेत्र में मविआ का दबदबा

5 फसल मंडियों में सहकार पैनल ने मारी बाजी

* तिवसा में यशोमति ठाकुर का क्लीन स्वीप
* चांदूर रेल्वे में विरेंद्र जगताप का जलवा
* नांदगांव में अभिजित ढेपे का करिश्मा
* अंजनगांव में विधायक वानखडे व साबले का दबदबा
अमरावती/दि.29 – गत रोज जिले की 12 में से 6 फसल मंडियों के संचालक मंडल का चुनाव करने हेतु मतदान हुआ. पश्चात गत रोज ही अमरावती को छोडकर शेष 5 फसल मंडियों में मतगणना कराई गई और अगले डेढ-दो घंटे के भीतर पांचों फसल मंडियों के चुनावी नतीजे घोषित किए गए. जिन्हें देखते हुए स्पष्ट संदेश निकला है कि, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महाविकास आघाडी का दबदबा कायम है. क्योंकि पांचों फसल मंडियों ने महाविकास आघाडी समर्थित सहकार पैनल ने शानदार जीत हासिल की है. तिवसा में तो पूर्व पालकमंत्री व क्षेत्र की विधायक यशोमति ठाकुर के नेतृत्व वाले पैनल ने क्लीन स्वीप करते हुए विरोधियों को चारों खाने चित्त कर दिया और सभी 18 सीटों पर ठाकुर गुट के प्रत्याशी जीते. वहीं चांदूर रेल्वे फसल मंडी में पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, नांदगांव खंडेश्वर फसल मंडी में अभिजित ढेपे, मोर्शी फसल मंडी में पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख व क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार तथा अंजनगांव सुर्जी फसल मंडी में क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे व जिला बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष अनंत साबले के नेतृत्व में मविआ समर्थित सहकार पैनल ने स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल की. आगामी जिला परिषद व विधानसभा चुनाव की कलर ड्रेस रिहर्सल माने जाते मंडी चुनाव में मविआ समर्थित पैनलों के प्रत्याशियों को मिली जीत के चलते महाविकास आघाडी के नेताओं का उत्साह इस समय काफी बढा हुआ है. वहीं भाजपा समर्थित पैनलों के प्रत्याशियों की करारी हार के चलते भाजपा व सहयोगी दलों में काफी हद तक मायूसी देखी जा रही है.

* तिवसा में ठाकुर गुट की एकतरफा जीत
तिवसा कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में क्षेत्र की विधायक व पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के मार्गदर्शन सहकार पैनल ने अपना वर्चस्व कायम रखा और सभी 18 सीटों पर जीतते हुए क्लीन स्वीप कर दिया. ऐसे में अब ठाकुर गुट के पास मंडी की सत्ता एक तरह से एकतरफा है और ठाकुर गुट के सामने मंडी में विरोधियों की कोई चुनौति नहीं है. तिवसा फसल मंडी के चुनाव में सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र में स्वप्निल केने, विनायक तसरे, विवेक देशमुख, जयकांत माहोरे, गजानन वानखडे, राजेश वेरुलकर, मनोज साबले, मेघा गोहत्रे, वंदना पाटेकर, रवींद्र राउत व मंगेश राठोड, ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र से राजेंद्र मडवे, विशाल कावटकर, अशोक मनोहर व जीतेंद्र बायस्कर, अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से कैलास पनपालिया व तुलसीराम भोयर तथा हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र से मोहन चर्जन विजयी रहे. यह सभी विधायक यशोमति ठाकुर के नेतृत्व वाले मविआ प्रणित सहकार पैनल के प्रत्याशी है. ऐसे में सभी 18 सीटों पर सहकार पैनल के प्रत्याशियों के विजयी घोषित होते ही विधायक यशोमति ठाकुर की प्रमुख उपस्थिति में विजयी प्रत्याशियों की जल्लोष रैली निकाली गई. साथ ही इस जीत के लिए विधायक यशोमति ठाकुर ने तिवसा फसल मंडी के सभी मतदाता सदस्यों का आभार जताते हुए इसे महाविकास आघाडी की जीत बताया.
उल्लेखनीय है कि, तिवसा फसल मंडी के चुनाव में कुल 868 में से 836 यानि 96.42 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और चुनावी नतीजे से स्पष्ट हो गया है कि, अधिकांश मतदाताओं ने मविआ प्रणित सहकार पैनल के पक्ष में मतदान करते हुए विधायक यशोमति ठाकुर के नेतृत्व में विश्वास जताया है.

* चांदूर रेल्वे में चला सहकार का जादू
चांदूर रेल्वे बाजार समिति में पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप के नेतृत्व वाले सहकार पैनल ने 18 में से 17 सीटों पर जीत हासिल करते हुए अपना वर्चस्व कायम रखा. वहीं विधायक प्रताप अडसड के नेतृत्व वाले शेतकरी विकास एकता पैनल को केवल एक सीट पर जीत मिली. चांदूर रेल्वे में सहकार पैनल के सेवा सोसायटी क्षेत्र से अतुल चांडक, रवींद्र देशमुख, मंगेश धावडे, राजेंद्र राजनेकर, प्रभाकर वाघ, रामेश्वर वानखडे, रावसाहब शेलके, पूजा देशमुख, रक्षा वाघ, गणेश आरेकर, वसंत गाढवे, ग्रापं क्षेत्र से तेजस भेंडे, हरिभाउ गव, प्रशांत कोल्हे, अडत व्यापारी क्षेत्र से सुभाष जालान तथा हमाल-मापारी क्षेत्र से सुरेश जाधव विजयी हुए. वहीं भाजपा के आशुतोष गुल्हाणे ग्रापं सर्वसाधारण सीट से जैसे-तैसे एक वोट से चुनकर आए. मतगणना के बाद ग्रामपंचायत व अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र में दुबारा मतगणना करने के लिए आवेदन किया गया.

* नांदगांव खंडेश्वर में ढेपे गुट का वर्चस्व
नांदगांव खंडेश्वर बाजार समिति में अभिजित ढेपे के सहकार पैनल ने 11 सीटों पर जीत हासिल करते हुए स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया. वहीं पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप व ज्ञानेश्वर धाने पाटिल एवं कम्युनिस्ट नेता तुकाराम भस्मे के परिवर्तन सहकार पैनल ने 5 सीटें जीती और अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र में 2 स्वतंत्र उम्मीदवार विजयी रहे. विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, पूर्व विधायक जगताप के नेतृत्व वाले परिवर्तन सहकार पैनल ने ग्रामपंचायत क्षेत्र की सभी 4 सीटों पर जीत हासिल की और सत्ताधारी अभिजीत पाटिल ढेपे के सहकार पैनल ने 11 सीटें जीतकर एक बार फिर नांदगांव मंडी की सत्ता पर कब्जा किया. वहीं पूर्व विधायक प्रताप अडसड के नेतृत्व में भाजपा प्रणित शेतकरी एकता पैनल को यहां पर करारी हार का सामना करना पडा. शेतकरी एकता पैनल ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार खडे किए थे. लेकिन उन्हें एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई. साथ ही पैनल को बेहद कम वोट मिले.
नांदगांव मंडी में सहकार पैनल के डॉ. राजेंद्र पांडे, विलास सावदे, प्रमोद ठाकरे, धनंजय मेटकर, गजानन ढेरे, ज्ञानेश्वर हांडे, पंकज ठाकरे, प्रभात ढेपे, अंकुश कोल्हे, अर्चना कनसे व सोनाली लेंडे तथा परिवर्तन सहकार पैनल के विजय अजबले, गजानन सावदे, दीपक सवई, ओमप्रकाश सावले, कुरैशी मोहम्मद जावेद, शेख कय्युब, विजयी रहे. वहीं अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर विवेक वैष्णव व जीतेश जांगडा ने जीत हासिल की.

* अंजनगांव सुर्जी मेें भी सहकार का चला जादू
अंजनगांव सुर्जी बाजार समिति में क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे व जिला बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष अनंत साबले के नेतृत्व में मविआ समर्थित सहकार पैनल ने 18 में से 17 सीटों पर जीत हासिल करते हुए अपना दबदबा कायम रखा. यहां पर सहकार पैनल से सोसायटी क्षेत्र से प्रदीप इंगले, विजय कलस्कर, सागर घोगरे, संजय कालमेघ, विकास येवले, सुरेश राउत, अविनाश सदार, जयंत साबले, शारदा ढोक, पूनम पोटे, सुरेश आडे, विशाल पंडित, ग्रापं क्षेत्र में अनंत रोकडे, अमर शिंगणे विजयी रहे. वहीं अडत-व्यापारी क्षेत्र में संजय शेलके व शंकरराव चोरे, हमाल-मापारी क्षेत्र में शेख जमील शेख रहमान ने स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता. साथ ही आर्थिक पिछडा घटक से परिवर्तन पैनल के रवि उपाध्याय विजयी रहे.

* मोर्शी में मविआ प्रणित शेतकरी प्रगती का डंका
मोर्शी मेें पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर तथा विधायक देवेंद्र भुयार के शेतकरी प्रगती पैनल ने 18 में से 10 सीटों पर जीत हासिल करते हुए मोर्शी मंडी के चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया. वहीं भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे तथा पूर्व नगराध्यक्ष अशोक रोडे के कष्टकरी पैनल ने 8 सीटों पर जीत हासिल की. ऐसे में मतदान के साथ-साथ मतगणना तक मुकाबला काफी टक्कर वाला रहा. इस चुनाव में शेतकरी प्रगती पैनल के सारंग खोडसकर, सचिन ठोके, ललिता कांबले, नरेंद्र जीचकार, धनंजय तट्टे, प्रविण कालमेघ, प्रकाश विघे, अल्का टेकाडे, राजेश्री भुयार व विजय ईसल तथा कष्टकरी शेतकरी पैनल के संदीप रोडे, आशीष अंधारे, अरुण कोहले, संजय तट्टे, अब्दूल रहीम कुरैशी, गजानन ठवली, बाबूलाल नवघरे व नितिन उमाले ने जीत हासिल की.
बॉक्स/फोटो-
* 6 बाजार समितियों में कल मतदान व मतगणना
जिले की कुल 12 फसल मंडियों में से 6 फसल मंडियोें के चुनाव व मतगणना की प्रक्रिया शुक्रवार व शनिवार को पूरी हो गई. वहीं अब धामणगांव रेल्वे, चांदूर बाजार, वरुड, दर्यापुर, अचलपुर व धारणी इन 6 बाजार समितियों हेतु कल रविवार 30 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा. साथ ही मतदान के तुरंत बाद मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में अब सभी की निगाहे इस बात की ओर लगी हुई है कि, पहले चुनाव कराए गए 6 मंडियों के नतीजों का रविवार को होने वाले 6 मंडियों के चुनाव पर क्या असर पडता है और रविवार को भी महाविकास आघाडी द्बारा अपनी सफलता को दोहराया जा सकता है अथवा नहीं.

* धामणगांव की ‘उन’ 13 सेवा सोसायटियों के सदस्य कर सकेंगे मतदान
– अवसायन मामले में 4 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई
कल होने जा रहे धामणगांव फसल मंडी के चुनाव में तहसील की उन 13 सेवा सहकारी सोसायटी के सदस्यों को नैसर्गिक न्याय हक प्रणाली अंतर्गत मतदान करने का अधिकार रहेगा. जिन पर वार्षिक कर्ज वितरण का उद्देश्य पूरा नहीं करने को लेकर अवसायन में निकालने की प्रक्रिया निबंधक द्बारा शुरु की गई थी. परंतु इस मामले में संबंधित सेवा सोसायटियों के अध्यक्षों ने विभागीय सहनिबंधक के पास अपील दायर कर स्टे मांगा था और यहां से राहत नहीं मिलने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जहां पर आगामी 4 मई को इस मामले की सुनवाई होनी है.
चूंकि यह मामला इस समय अदालत के समक्ष विचाराधीन है. ऐसे मेें इन 13 सोसायटियों के सदस्यों को मतदान करने का अधिकार मिलेगा अथवा नहीं इसे लेकर तहसील के सहकार क्षेत्र में काफी संभ्रम ेदेखा जा रहा था. जिसे अदालत ने यह करते हुए दूर कर दिया कि, उपनिबंधक द्बारा सोसायटियों को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई गई है. मतदाता सूची को लेकर नहीं. ऐसे में उन 13 सोसायटियों के सदस्यों को मतदाता के तौर पर फसल मंडी के चुनाव में मतदान करने का पूरा अधिकार रहेगा. ऐसे मेें उन 13 सोसायटियों के सदस्य भी कल धामणगांव रेल्वे फसल मंडी के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button