अमरावती

मविआ के सहकार का विजय का जल्लोष, जमकर उडा गुलाल

अमरावती- महाविकास आघाडी के सहकार पैनल का विजय रथ गांव देहात के बाद शहर की फसल मंडी में भी आगे बढता रहा. शानदार विजय मविआ ने अर्जित की. उसका उतना ही जोरदार, जबरदस्त जश्न मनाया गया. उसके यह छायाचित्र. जिसमें जीत की शिल्पकार यशोमति ठाकुर, उनकी सुपुत्री आकांक्षा ठाकुर, राकांपा के सुनील वर्‍हाडे, कांगेे्रस के विलास इंगोले, हरीभाउ मोहोड, शिवसेना उबाठा की प्रीति बंड, दिगंबर मानकर, विजयी उम्मीदवार मिलिंद तायडे, राम खरबडे, अडते-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र के राजेश पाटिल, हमाल-मापारी के बंडू वानखडे, सभी अपने समर्थकों के साथ गुलाल उडाकर आनंद व्यक्त करते हुए. पूर्व महापौर विलास इंगोले ने मतदाताओं से हाथोंहाथ मिलकर आभार व्यक्त किया. एक चित्र में चुनाव निर्णय अधिकारी सचिन पतंगे, निरीक्षक रामदास सिद्धभट्टी और सहायक निरीक्षक गजानन पडेकर नतीजों की घोषणा करते हुए और नतीजे सुनने आए समर्थकों की भीड. सभी फोटो शुभम अग्रवाल अमरावती मंडल.

Back to top button