अमरावती व तिवसा में मविआ का सहकार पैनल घोषित
अमरावती में 15 व तिवसा में 18 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
* यशोमति ठाकुर, प्रीति बंड व सुनील वर्हाडे के हाथो में पैनल की कमान
* सीटों के बंटवारे व प्रत्याशियों के नामों में कांग्रेस का वर्चस्व
* अमरावती में 15 में से 6 तथा तिवसा में 18 में से 13 प्रत्याशी कांग्रेस के
अमरावती/दि.21 – जारी माह के अंत में होने जा रहे फसल मंडियों के चुनाव हेतु अमरावती व तिवसा फसल मंडी के लिए महाविकास आघाडी समर्थित सहकार पैनल की घोषणा कर दी गई है. जिसके तहत अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के लिए 15 तथा तिवसा कृषि उत्पन्न बाजार समिति के लिए 18 प्रत्याशियों के नाम सहकार पैनल की ओर से घोषित किए गए है. जिसमें जहां अमरावती फसल मंडी हेतु मैदान में उतारे गए प्रत्याशियों में घटक दलों को कुछ हद तक समसमान प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है. वहीं तिवसा फसल मंडी हेतु घोषित प्रत्याशियों के नामों में साफ तौर पर कांग्रेस का वर्चस्व दिखाई दे रहा है. अमरावती फसल मंडी के लिए घोषित सहकार पैनल के 15 प्रत्याशियों में कांग्रेस के 6 प्रत्याशी है, वहीं तिवसा मंडी के लिए घोषित 18 प्रत्याशियों में से 13 प्रत्याशी कांग्रेस के बताए गए है. इसके अलावा अमरावती फसल मंडी में सहकार पैनल की ओर से राकांपा के 2, शिवसेना उबाठा के 4, रिपाई के 1 तथा 2 निर्दलिय प्रत्याशी मैदान में उतारे गए है. वहीं तिवसा मंडी में राकांपा के 3 व शिवसेना उबाठा के 2 प्रत्याशी सहकार पैनल की ओर से मैदान में है.
बता दें कि, सहकार पैनल का नेतृत्व पूर्व पालकमंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर, शिवसेना उबाठा की महिला नेत्री प्रीति बंड तथा राकांपा के जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे द्बारा किया जा रहा है. राज्य की महाविकास आघाडी में शामिल तीनों दलों के नेताओं द्बारा एक साथ आते हुए बनाए गए पैनल को सहकार पैनल का नाम दिया गया है और इस पैनल को महाविकास आघाडी का पूरा समर्थन भी प्राप्त है. ऐसे में इस पैनल के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए महाविकास आघाडी में शामिल सभी दलों के नेताओं द्बारा एकजूट होकर प्रयास किए जा रहे है.
सहकार पैनल की ओर से घोषित की गई अधिकृत प्रत्याशी की सूची के मुताबिक सेवा सहकारी निर्वाचन क्षेत्र सर्वसाधारण संवर्ग से किशोर ओंकारराव चांगाले (कांग्रेस), प्रताप पंजाबराव भुयार (राकांपा), ज्ञानेश्वर उर्फ नाना नागमोते (शिवसेना उबाठा), संतोष गंगाधर इंगोले (निर्दलिय), हरिश एकनाथ मोरे (कांग्रेस), भैया धनराज निर्मल (शिवसेना उबाठा), आशुतोष मार्तण्डराव देशमुख (कांग्रेस), ओबीसी संवर्ग से प्रकाश बाबुराव कालबांडे (कांग्रेस), वीजेएनटी संवर्ग से सतीश रामदास गोटे (शिवसेना उबाठा) तथा महिला संवर्ग से अल्का शिवाजीराव देशमुख (कांग्रेस) व रेखा प्रकाश कोकाटे (राकांपा) को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र सर्वसाधारण संवर्ग से श्रीकांत छगनराव बोंडे (कांग्रेस), प्रवीण पंढरीराव अलसपुरे (शिवसेना उबाठा), एससी संवर्ग से मिलिंद श्रीराम तायडे (रिपाई) व आर्थिक रुप से पिछडा संवर्ग से राम बापुराव खरबडे (निर्दलिय) को प्रत्याशी बनाया गया है.
इसके अलावा तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 18 पदों हेतु सहकार पैनल ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे है. जिसके तहत सेवा सहकारी सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र सर्वसाधारण प्रवर्ग से राजेश सुधाकरराव वेरुलकर (कांग्रेस), स्वप्निल राजेंद्र केने (कांग्रेस), विनायक भीमराव तसरे (राकांपा), गजानन नीमराज वानखडे (शिवसेना उबाठा), मनोज नीलकंठराव साबले (कांग्रेस), विवेक बाबूराव देशमुख (कांग्रेस), जयकांत साहेबराव माहोरे (शिवसेना उबाठा), महिला संवर्ग से मेघा नंदकिशोर गोहत्रे (कांग्रेस), वंदना राजेंद्र पाटेकर (राकांपा), वीजेएनटी संवर्ग से मंगेश शेषराव राठोड (कांग्रेस) व ओबीसी संवर्ग से रविंद्र श्रीकृष्ण राउत (कांग्रेस) को प्रत्याशी बनाया गया है. साथ ही ग्रामपंचायत निर्वाचन क्षेत्र के सर्वसाधारण संवर्ग से विशाल दीपकराव सावरकर (कांग्रेस) व राजेंद्र शंकरराव मडघे (राकांपा), आर्थिक पिछडा संवर्ग से जीतेंद्र साहेबराव बायस्कर (कांग्रेस) तथा एससी संवर्ग से अशोक भगवंत मनोहर (कांग्रेस), प्रत्याशी बनाए गए है. इसके अलावा अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से तुलसीराम काशीनाथ भोयर (कांग्रेस) व कैलाश कमलकिशोर पनपालिया (कांग्रेस) तथा हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र से मोहन श्रीकृष्ण चर्जन (कांग्रेस) को सहकार पैनल की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है.