मविआ के रुके हुए इंजन को जनता के लिए कोई बोगी नहीं
चांदूर रेल्वे में हुई सभा में फडणवीस का जोरदार हमला
* रामदास तडस के प्रचारार्थ बैठक
चांदूर रेल्वे/दि.24-वर्धा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा महायुति के उम्मीदवार रामदास तडस के लिए प्रचार करने के लिए धामनगांव विधानसभा क्षेत्र के चांदूर रेलवे स्कूल के परिसर में एक बैठक से देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाडी पर शाब्दिक हमला किया. उन्होंने कहा कि देश में 26 पार्टियों का गठबंधन है राहुल गांधी उस इंजन के मुखिया हैं. दूसरी ओर, मोदी के पास विकास की रेल है. मोदी की ट्रेन में अलग-अलग कोच हैं और सभी में एक सीट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों, किसानों, आदिवासी सभी समुदाय के नेताओं के बैठने की जगह हैं. और दूसरी तरफ राहुल गांधी कहते हैं मैं इंजन हूं, शरद पवार कहते हैं मैं इंजन हूं. उद्धव ठाकरे कहते हैं मैं इंजन हूं, ममता बनर्जी कहती हैं मैं इंजन हूं, मुलायम के बेटे कहते हैं मैं इंजन हूं, लेकिन कोई बोगी नहीं है. सभी इंजन हैं. ऐसे इंजन में आम लोग बैठ नहीं सकते. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा है कि इसमें केवल ड्राइवर बैठता है, लेकिन मतदाताओं के लिए इसमें कोई जगह नहीं है. इस पर उन्होंने राहुल गांधी, शरद पवार समेत उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. देवेन्द्र फडणवीस ने यह भी आरोप लगाया कि मविआ का इंजन ठप हो गया है. सत्ता में रहने के बाद भी स्थानीय कांग्रेस विधायकों के कार्यकाल में विकास नहीं हुआ, लेकिन 2 साल में प्रताप अडसड ने निर्वाचन क्षेत्र का कायापलट कर दिया. इसलिए देशहित में मतदान कर रामदास तडस को भारी समर्थन देकर दोबारा लोकसभा में भेजने की अपील फडणवीस ने की. इस अवसर पर मंच पर भाजपा विधायक प्रताप अडसड, विधायक प्रविण दटके,सुरेखा ठाकरे,मनोज डाहाके,अनिकेत ठाकरे, बबन गावंडे, पुरूशोतम बनसोड, विनय कडू, सुधीर दिवे,अनिता तिखिले,राजेश पाठक,सभापती प्रशांत भेंडे,विधासभा प्रमुख रावसाहेब रोठे,अर्चना रोठे,दुर्गाबक्षसिंग ठाकुर,सविता ठाखरे,बंडू भुते,संजय फुणसे,पप्पू भालेराव,नंदा वाधवानी,राजू चौधरी,संदीप सोलंके,समिर भेंडे उपस्थित थे. सभी नेताओं का स्वागत किया गया. संचालन रवींद्र उपाध्याय ने किया. आभार मनोज डाहाके ने व्यक्त किया. सभा में निर्वाचन क्षेत्र के हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे.