अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – महिला शिक्षा की अलख जगानेवाली क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंति अवसर पर महिला आर्थिक विकास महामंडल (माविम) द्वारा सावित्री उत्सव मनाया गया. जिसके तहत सावित्री दिंडी, व्याख्यान, विविध स्पर्धा एवं ‘मी सावित्री बोलतेय’ के एकपात्री नाट्य प्रयोग का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं ने हिस्सा लिया.
‘माविम’ द्वारा जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे की अध्यक्षता में आयोजीत इस सावित्री उत्सव की अध्यक्षता जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे द्वारा की गई. वहीं इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र की डॉ. प्रणिता कडू, सामाजिक कार्यकर्ता सुचिता बर्वे, रोजगार व कौशल्य विकास सहायक संचालक प्रफुल शेलके, मनपा उपायुक्त नरेेंद्र वानखडे एवं महामंडल के जिला समन्वय अधिकारी सुनील सोसे आदि उपस्थित थे. इस आयोजन के प्रारंभ में सभी ने अपने हाथों में मशाल लेेकर सावित्रीमाई के नामों का जयजयकार किया और सावित्री दिंडी में हिस्सा लिया. पश्चात मयूरी बिसने नामक छात्रा ने ‘मी सावित्री बोलतेय’ नामक एकपात्री नाट्यप्रयोग प्रस्तुत किया. इस समय ‘माविम’ द्वारा आयोजीत राज्यस्तरीय उखाणे स्पर्धा के विजेताओें को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन अर्चना खांडेकर ने किया. आयोजन के सफलतार्थ समन्वय अधिकारी राम शाहु, सहायक समन्वय अधिकारी ऋषिकेश घ्यार, प्रकाश टाके, मिनाक्षी शेंडे, सौरभ गुप्ता, अंजू गणवीर, श्री महाजन व श्रीमती राउत ने महत प्रयास किये. सभी कार्यक्रमों में विभिन्न बचत गुटों की महिला सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.