अमरावतीमुख्य समाचार

मविआ ने किया आंदोलन

सरकार का धिक्कार के नारे

नागपुर/दि.19- बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से किसानों का भारी नुकसान होने पर भी सरकार व्दारा उनके मुंह पर केवल पत्ते पोछने जैसी मदद घोषित करने का महाविकास आघाडी ने धिक्कार किया. विधानमंडल की सीढियों पर नारेबाजी करते हुए आंदोलन किया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे, नाना पटोले, बालासाहब थोरात, अमित देशमुख, प्रणिती शिंदे, सतेज पाटिल, रवींद्र धंगेकर, रवींद्र वायकर उपस्थित थे.
* महिला असुरक्षित, तरुण बेरोजगार
मविआ सदस्यों ने जोरदार नारे लगाए. उनके नारों में महिला असुरक्षित, तरुण बेरोजगार, झोपा काढतंय हे ट्रिपल इंजिन सरकार, इकबाल मिर्ची सोबत कुणाचे व्यवहार, कोणता मंत्री ड्रग माफियाचा साथीदार, महाराष्ट्र शिव शाहू, फुले, आंबेडकरांचा की दशहतखोरांचा. आदि घोषणाओं का समावेश रहा. वह भाजपा पर आतंकवाद पर दोहरी भूमिका अपनाने का आरोप दानवे ने किया. उन्होंने कहा कि सबूत देने पर भी दखल नहीं ली जा रही. जबकि उनके विधायक जानकारी भी दे तो जांच शुरु हो जाती है.

Back to top button