अमरावती

पिस्तौल सहित मैक्स गिरफ्तार

20 दिनों में तीसरी कार्रवाई

* अपराध शाखा यूनिट 2 ने दबोचा
अमरावती/दि.26- पुलिस की अपराध शाख यूनिट 2 ने शनिवार को आग्निशस्त्र रखने वाले आरोपी को दबोचा है. उसका नाम राहुल उर्फ मैक्स परतेकी है. 20 दिनों में शहर में पिस्तौल सहित आरोपी पकडे जाने की यह तीसरी कार्रवाई है. जिससे साफ हो गया कि अमरावती में पिस्तौल लेकर घूमने वाले गुंडो की संख्या लगातार बढ रही है. शुक्रवार को ही दो पिस्तौल सहित आरोपी सूफियान को पुलिस सिनेस्टाइल में अकोला से पीछा कर पकड लाई है.
जानकारी के अनुसार अपराध शाखा को आरोपी राहुल उर्फ मैक्स के बारे में गोपनिय जानकारी मिली. वह सफेद रंग की मोपेड गाडी की डिक्की में देशी बनावट की पिस्तौल रखकर निदा हाईस्कूल से महेंद्र कॉलोनी रोड पर जा रहा था. होंडा डिओ एमएच-27/बीएस-1175 का पुलिस दल ने पीछा किया. आरोपी को दबोचकर उससे 40 हजार रुपए की पिस्तौल और 3 नग जीवंत कारतूस तथा मोपेड सब मिलाकर 1 लाख से अधिक का माल जब्त किया गया. गाडगेनगर थाने में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस आयुक्त और साहयक आयुक्त उपायुक्त के मार्गदर्शन में अपराध शाखा यूनिट 2 के निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक महेश इंगोले, उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, राजेंद्र काले, हेकाँ जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ठेवले, एजाज शाह, संग्राम भोजने, चेतन कराडे, योगेश पवार, राजीक रायलीवाले, जगन्नाथ लुटे ने यह कार्रवाई की.

Back to top button