अमरावतीमुख्य समाचार
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 14 सक्रिय विमानतल
मुंबई./दि.16- देश में सर्वाधिक नागरी विमानतल महाराष्ट्र में है. इसके बाद गुजरात तथा उत्तरप्रदेश का नंबर आता है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक हवाई अड्डा सक्रिय है. ऐसी जानकारी नागरी उड्डयन मंत्री ज्योतीरादित्य सिंधिया ने दी. उन्होंने लोकसभा में बताया कि महाराष्ट्र में 14 हवाई अड्डों से नागरी उड़ानें संचालित की जा रही है. गुजरात और युपी में 13 सक्रिय विमानतल है. छोटे उत्तराखंड में भी नागरी उड़ानें संचालित हो रही है. पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्य में मात्र पांच नागरी विमानतल है. कर्नाटक में 9, तमिलनाडु में 6, राजस्थान में 7 शहरों से उड़ानें संचालित हो रही है.