ग्राम पंचायत चुनाव में सर्वाधिक 43 हजार मतदाता धारणी तहसील में
सबसे कम मतदाता धामणगांव रेल्वे तहसील मेंं
* 257 ग्राम पंचायतों में 2099 सदस्यों के लिए हो रहे है चुनाव
अमरावती/ दि.1- जिले की 14 तहसीलों में 257 ग्राम पंचायतों के 2099 सदस्य पद के लिए आगामी 18 दिसंबर को चुनाव होने जा रहे है. इन 257 ग्राम पंचायत में कुल 3 लाख 51 हजार 668 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें सर्वाधिक 43 हजार 16 मतदाता धारणी तहसील और सबसे कम 6 हजार 964 मतदाता धामणगांव रेल्वे तहसील में है.
अमरावती जिले की 14 तहसीलों के 257 ग्राम पंचायतों के चुनाव आगामी 18 नवंबर को होने जा रहे है. इनमें सर्वाधिक 26 ग्राम पंचायत के चुनाव चिखलदरा तहसील में और सबसे कम 7 ग्राम पंचायत के चुनाव धामणगांव रेलवे तहसील में है. इसके अलावा अमरावती तहसील में 12, तिवसा में 12, भातकुली में 11, चांदुर रेल्वे 17, नांदगांव खंडेश्वर 17, वरूड 23, मोर्शी 24, अचलपुर 23, चांदुर बाजार 24, दर्यापुर 25, अंजनगांवसुर्जी 13 और धारणी तहसील में 23 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे है. इस दफा सरपंच पद के चुनाव सीधे जनता में से होनेवाले है. 257 सरपंचों का चयन 3 लाख 51 हजार 668 मतदाता करेंगे.
14 तहसीलों के 257 ग्राम पंचायत चुनाव में कुल 2 हजार 99 सदस्यों का निर्वाचन होनेवाला है. इनमें सर्वाधिक सदस्य 226 चिखलदरा तहसील की 26 ग्राम पंचायतों से निर्वाचित करना है. इसके अलावा अमरावती तहसील के 12 ग्राम पंचायतों से 102, तिवसा की 12 ग्रापं से 88, भातकुली की 11 ग्रापं से 95, चांदुर रेलवे की 17 ग्रापं से 95, धामणगांव रेलवे की 7 ग्रापं से 53, नांदगांव खंडेश्वर 17 ग्रापं से 135, वरूड की 23 ग्रापं से 179, मोर्शी की 24 ग्रापं से 190, अचलपुर की 23 ग्रापं से 191, चांदुर बाजार की 24 ग्रापं से 198, दर्यापुर की 25 ग्रापं से 183, अंजनगांवसुर्जी की 13 ग्रापं से 103 और धारणी तहसील की 23 ग्राम पंचायतों से 227 सदस्य निर्वाचित किए जाएंगे.
* तहसील निहाय मतदाताओं की संख्या
तहसील ग्राम पंचायत सदस्य मतदाता
अमरावती 12 102 25993
चिखलदरा 26 226 35495
धारणी 23 227 43016
तिवसा 12 088 11937
भातकुली 11 095 23294
चांदुर रेलवे 17 095 23294
धामणगांव रेलवे 07 053 06964
नांदगांव खंडेश्वर 17 135 21288
वरूड 23 179 25994
मोर्शी 24 190 31359
अचलपुर 23 191 31242
चांदुर बाजार 24 198 38210
दर्यापुर 25 183 22792
अंजनगांव सुर्जी 13 103 15102
कुल 257 2099 351668