अमरावती

संभाग में बारिश से सर्वाधिक नुकसान बुलढाणा जिले में

अमरावती/दि.26– पिछले तीन-चार दिनों में अमरावती विभाग के पांचों जिले में हुई बारिश से बुलढाणा जिले को सार्वधिक नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा विभाग में एक व्यक्ति समेत 72 मवेशियों की मृत्यु हुई है. जबकि 64 मकानों को क्षति पहुंची है.
22 से 24 सितंबर की कालावधि में अमरावती विभाग के पांचों जिले में 12.01 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है. सर्वाधिक बारिश 16 मिमी बुलढाणा जिले में हुई है. जबकि यवतमाल व वाशिम जिले में कम बारिश हुई है. इन दोनों जिले में क्रमश: 9.6 और 9.86 मिमी बारिश हुई. अमरावती जिले में 12.23 और अकोला जिले में 15.9 मिमी बारिश दर्ज हुई है. इस बारिश ने बुलढाणा जिले के 8335 हेक्टेयर क्षेत्र के कपास, सोयाबीन, मक्का, तुअर और ज्वारी की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. शेष चार जिलों में बारिश से कोई नुकसान न होने की जानकारी प्रशासन ने अपने रिपोर्ट में दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button