अमरावतीमहाराष्ट्र

हातवाडा में सर्वाधिक और एसआरपीएफ में सबसे कम वोट

अमरावती लोकसभा क्षेत्र में केंद्रनिहाय मतदान के आंकडे जारी

अमरावती /दि. 1– अमरावती संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव हेतु केंद्रनिहाय हुए मतदान के आंकडे निर्वाचन विभाग द्वारा सोमवार को घोषित कर दिए गए. जिसके जरिए पता चला है कि, मेलघाट के हातवाडा गांव में सर्वाधिक 92.31 तथा अमरावती शहर स्थित एसआरपीएफ कैम्प के मतदान केंद्र में सबसे कम 34.70 फीसद मतदान हुआ.

बता दे कि, अमरावती संसदीय क्षेत्र में विगत 26 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई और मतदान केंद्रो से मतदान पथको को तहसील एवं जिला मुख्यालय पहुंचने में हुए विलंब के चलते निर्वाचन विभाग द्वारा 27 अप्रैल को मतदान के प्रतिशत और 28 अप्रैल को मतदान केंद्रनिहाय मतदान के आंकडे जारी किए गए. जिसमें पता चला कि, आदिवासी बहुल एवंम् दुर्गम क्षेत्र रहनेवाले मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 2 लाख 5 हजार 284 यानि 71.55 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 55.78 फीसद मतदान होनेवाले बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के कोलटेक मतदान केंद्र पर रिकॉर्ड 81.86 फीसद मतदान हुआ.

इसके अलावा सावरखेड में 75.04 व हातुर्णा में 75.13 फीसद वोट पडे. इसी तरह 57.52 फीसद वोटिंग के साथ अमरावती संसदीय क्षेत्र में मतदान को लेकर पांचवे स्थान पर रहनेवाले अमरावती विधानसभा क्षेत्र के हबिबनगर स्थित मतदान कक्ष क्रमांक 158 पर 73.19 फीसद वोट पडे. वहीं अमरावती विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 34.70 फीसद मतदान एसआरपीएफ कैम्प के मतदान केंद्र पर हुआ. जहां 1392 में से केवल 483 मतदाताओं ने वोट डाले.

तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में 64.14 फीसद वोटिंग हुई है. जिसमें सर्वाधिक 84.59 फीसद मतदान मसदी गांव स्थित मतदान केंद्र पर हुआ. साथ ही पिपातखेडा में 79.33 और वंडली गांव में 77.58 फीसद वोट पडे. इसी तरह अचलपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्राम्हणवाडा थडी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 67 में सर्वाधिक 81.87 व मतदान केंद्र क्रमांक 71 में 81.58 तथा चिंचकुंभ मतदान केंद्र पर 83.25 फीसद मतदान हुआ. इसके अलावा दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के इसेगांव में सर्वाधिक 81.89 एवंम् हुसैनपुर खोडगांव स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 8 में 80.41 फीसद मतदान हुआ.

* मेलघाट के तीन केंद्रो पर शून्य मतदान
मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 71.55 फीसद मतदान हुआ है. जिसमें हातवाडा गांव में सबसे अधिक 92.31 फीसद वोटिंग दर्ज की गई. इसके अलावा बुलनगव्हाण में 89.52, माडीझपड में 85.96, लाखेवाड में 85.67, करजखेडा में 83.85 फीसद वोटिंग हुई. वहीं दूसरी ओर मेलघाट के रंगुबेली, खामदा व खोकनार मतदान केंद्रो पर मतदान का प्रतिशत शून्य रहा. क्योंकि रंगुबेली के 478, खामदा के 313 व खोकनार के 262 मतदाताओं में से कोई भी मतदाता मतदान करने के लिए नहीं पहुंचा.

 

Related Articles

Back to top button