सिलेंडर का विस्फोट होने से हजारो का नुकसान
सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने संबंधित महिला को तत्काल सहायता करने के तहसीलदार को दिए निर्देश
दर्यापुर/दि.10- घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर का विस्फोट होने से एक महिला के घर का साहित्य जलकर राख हो गया. इस घटना में हजारो रुपए का नुकसान हो गया. यह घटना तहसील के येवदा ग्राम में घटित हुई. घटना की जानकारी मिलने पर राज्यसभा सांसद व भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने तहसीलदार रविंद्र कानडजे से संपर्क कर संबंधित महिला को सहायता करने के निर्देश दिए.
जानकारी के मुताबिक येवदा निवासी अर्चना कवटकर गुरुवार 9 मई को अपने घर में रसोई घर में खाना बना रही थी. तब अचानक सिलेंडर का विस्फोट हो गया. विस्फोट की आवाज सुनकर परिसर के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. लेकिन संबंधित महिला इस हादसे में बाल-बाल बच गई. लेकिन विस्फोट होने से लगी आग के कारण घर का अनाज सहित सारा साहित्य जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नकुल सोनटक्के, ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा शाखा प्रमुख मयुर वांदे, हरिष मुंजाले, शिल्पा निमकर, गुलाब निमकर, संजय आवरकर, टिकाराम निमकर आदि ने घटनास्थल पहुंचकर महिला को सहायता दिलाने का प्रयास किया. घटना की जानकारी नकुल सोनटक्के ने सांसद डॉ. अनिल बोंडे को दी. साथ ही तहसीलदार कानडजे से उनकी बात करवा दी. तहसीलदार को डॉ. बोंडे ने तत्काल महिला को सहायता उपलब्ध कराने और घटना का पंचनामा करने के निर्देश दिए.