अमरावतीमहाराष्ट्र

माया नांदूरकर को सोने की नथ

रेखा देवे और निशा कारंजकर भी विजेता

* विशाखा प्रवीण हरमकर मित्र मंडल का हल्दी-कुमकुम
अमरावती/दि.31– शिवसेना उबाठा शहर प्रमुख प्रवीण हरमकर मित्र मंडल का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम गुरुवार को उनके निवास पर बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. एक मिनट में अनेक उखाने लेकर माया नांदूरकर ने सोने की नथ का पहला पुरस्कार प्राप्त किया. रेखा देवे पानी की कैन और निशा कारंजकर ज्यूसर की विजेता बनी.
उल्लेखनीय है कि, पीयूषा गंगात्रे ने पैठनी साडी जीती. उन्होंने एक मिनट में मराठी त्यौहारों के अधिकाधिक नाम बताये. दोनों ही स्पर्धाओं में 74 से अधिक महिलाओं ने बडे हास परिहास के साथ सहभाग किया. स्पर्धा का परीक्षण सुप्रिया प्रवीण केवले और संपदा खेडकर ने किया. संचालन विशाखा प्रवीण हरमकर ने किया. प्रीति संजय बंड, प्रतिभा बोपशेट्टी, कांचन ठाकुर, लक्ष्मी शर्मा प्रमुखता से उपस्थित थी. कार्यक्रम सफल बनाने उज्वला खडेकार, पूनम हरमकर, पूनम अनासाने, रश्मी मुनोत, पुष्पा हरमकर, दीपा अनासाने, चित्रा राकेचा, प्रीति करुले, रानी हेरे, लक्ष्मी गुप्ता, स्नेहल करुले, भारती मरोडकर, पूजा सोलंकी, स्वाति पंचवटे, अपर्णा मरोडकर, अपर्णा हरमकर, तनु मुनोत, वनमाला करुले, गौरी करुले, स्वीटी करुले, ऋषाली मरोडकर और अन्य का उत्साहपूर्ण योगदान रहा. संक्रांति पश्चात हरमकर मित्र परिवार रथसप्तमी उपलक्ष्य हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का अनेक वर्षों से सतत आयोजन कर रहा है.

Back to top button