अमरावती

महापौर चेतन गावंडे शिल्प भेंट

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – महापौर चेतन गावंडे को शिल्पकार आकाश अंबाडकर की ओर से हाल ही में उनकी प्रतिकृति वाली शिल्प भेंट दी गई. इसके बाद महापौर चेतन गावंडे के साथ शिल्पकार प्रकाश अंबाडकर ने संवाद साधा. बता दे कि आकाश अंबाडकर ने विविध प्रकार की शिल्प तैयार किये है. उनके कार्यों की सराहना भी महापौर ने की. इस समय पूर्व पार्षद मिलिंद बांबल, राजा खारकर मौजूद थे.

Back to top button