प्रतिनिधि/दि. २२
अमरावती-अमरावती महानगरपालिका महापौर चेतन गावंडे ने बुधवार को शिवटेकडी को भेंट दी और यहां चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यो का जायजा लिया व काम की सविस्तार जानकारी लेकर विरोधी पक्ष नेता मनपा के बबलू शेखावत, गुट नेता दिनेश बुब से चर्चा की. शिवटेकडी पर महानगरपालिका की ओर से अनेको प्रकल्प चलाए जारहे है. यहां पर बड़े प्रमाण में वृक्षारोपण भी किया गया. उन वृक्षों की ताजा स्थिति क्या है. इसकी भी समीक्षा यहां की गई. नये वृक्ष लगाने का नियोजन भी किया गया. शिवटेकडी को विविध प्रकार का सौंदर्यीकरण के लिए निधि प्राप्त हुआ है. यहां शिवशक्ति निर्माण होने की वजह से बड़े प्रमाण में पर्यटक आसकते है. शिवटेकडी का विकास की इच्छा महापौर चेतन गावंडे ने यहां पर व्यक्त की.
इसके पहले शिवटेकडी पर किसी प्रकार के वृक्ष नहीं लगाए गये थे. महानगरपालिका व शासन की निधि से यहां का विकास हुआ है. शिव सृष्टि निर्माण होने के पश्चात शिवटेकडी का महत्व और भी बढ़ जायेगा. शिवटेकडी के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू है. बुधवार को महापौर चेतन गावंडे ने यहां भेंट देकर विकास कार्यो का जायजा लिया और अपने मनोगत भी व्यक्त किए. इस समय उनके साथ उद्यान अधीक्षक प्रमोद येवतीकर, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर, अभियंता दिनेश हंबर्डे, सहायक निरीक्षक श्रीकांत गिरी, राजेश शर्मा, जया डावरे व नागरिक उपस्थित थे.