अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – मनपा महापौर चेतन गावंडे ने आज सुकली कम्पोस्ट डेपो व अकोली घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प को भेंट देकर कार्यो का जायजा लिया, व कार्यो में गति लाने के आवश्यक निर्देश दिए. जिसमें कहा गया है कि क्षमता सहित तत्काल कार्य किए जाए. इन प्रकल्पों को विशेष साधारण सभा द्वारा मंजूरी दी गई थी. अमरावती शहर के लिए यह प्रकल्प महत्वपूर्ण है और इस प्रकल्प को तत्काल पूर्ण किए जाना आवश्यक है. ऐसी निर्देश ठेकेदार व शहर अभियंताओं को महापौर चेतन गावंडे ने दिए.
सुकली कम्पोस्ट डेपो यहां पर पुराने कचरे पर बयोमायनिंग द्वारा प्रक्रिया कर इस जगह को खाली करने की प्रक्रिया शुरु है. खाली जगह पर प्रोसेसिंग प्रकल्प के निर्माण के लिए शेड का काम प्रस्तावित है और काम प्रगति पथ पर है. इस काम को भी तत्काल करने के निर्देश दिए गए. नागरी घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प के डीपीआर शासन नियुक्त संस्था की ओर से तैयार किया गया है. इसे साधारण सभा में मंजूर किया गया था. घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प सुकली कम्पोस्ट डेपो, अकोला बायपास इस स्थान पर कार्यन्वित करने कार्य शुरु है.
आज महापौर चेतन गावंडे ने घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प को भेंट देकर कार्यो की समीक्षा की. इस समय उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, मनपा में सदन के नेता सुनील काले उपस्थित थे. महापौर चेतन गावंडे के मार्गदर्शन में दी गई भेंट के दौरान सभी कार्यो के समीक्षा की गई, और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए. इस अवसर पर पशु संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, शहर अभियंता रवींद्र पवार, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, उपअभियंता मधुकर राउत, तायडे, श्यामकांत टोपरे, अभियंता सुधीर गोटे, लक्ष्मण पावडे, राजू कुरील, कामेश साहू सहित मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.