अमरावती / दि.25- आज सुबह 11 बजे के दरमियान महापौर चेतन गावंडे ने छतरी तलाब पर्यटन क्षेत्र में जारी कामों की समीक्षा की और छतरी तलाब पर्यटन स्थल नागरिकों के लिए जल्द ही शुरु किया जाए ऐसे निर्देश अधिकारियों को दिए. महापौर चेतन गावंडे ने छतरी तलाब परिसर में जारी कामों की समीक्षा की और उपस्थित शहर अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि जिस स्थान पर ओपन थे्रएटर की व्यवस्था की गई है वहां लेजर शो के काम प्रस्तावित कर रोजाना शुरु रखे जाने हेतु व्यवस्था करे. यहां ठेकेदार व्दारा ठेकेदार की नियुक्ति की जाए.
छतरी तलाब को चारों ओर से कठडे लगाए जाए और यहां आकर्षक लाइट लगाकर काम पूर्ण करे तथा छतरी तलाब में बोटिंग शुरु किए जाने की प्रक्रिया के भी निर्देश महापौर चेतन गावंडे ने उपस्थित अधिकारियों को दिए इस अवसर पर सभागृह नेता तुषार भारतीय, नगरसेविका संध्या टिकले, शहर अभियंता रविंद्र पवार, तकनीकी सलाहगार जीवन सदार, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, जनसपंर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, प्रमोद इंगोले, अभियंता एस.एस. तीनखेडे, आनंद जोशी उपस्थित थे.