महापौर चेतन गावंडे ने की बडनेरा स्थित गार्डन की समीक्षा
उपस्थित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
बडनेरा/दि.1 – महापौर चेतन गावंडे ने गुरुवार को बारीपुरा जूनी बस्ती बडनेरा स्थित गार्डन की समीक्षा की. इस समय उनके साथ पूर्व स्थायी समिति सभापति तथा पार्षद तुषार भारतीय, पार्षद गंगा अंभोरे, पूर्व पार्षद छाया अंबाडकर, मनपा उपायुक्त सुरेश पाटिल, शहर अभियंता रविंद्र पवार, सहायक आयुक्त विशाखा मोटघरे, उद्यान अधीक्षक मुकूंद राउत, उपअभियंता श्रीरंग तायडे, अभियंता श्यामकांत टोपरे, दीपक खांडेकर, एस.एस.तीनखेडे अभियंता आमिन नूर, अभय जवंजाल, श्रीकांत गिरी स्वास्थ्य निरिक्षक मिथुन उसरे उपस्थित थे.
महापौर चेतन गावंडे ने गार्डन की समीक्षा की इसी दौरान जूनी बस्ती बडनेरा के बारीपुरा चौक में मूलभूत सुविधा निधि द्वारा प्रस्तावित कामों के लिए शासन की ओर से 35 लाख रुपए की निधि प्राप्त हुई है. इस निधि से विविध विकास कार्य किए जाएगें इसकी भी चर्चा कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली, व गार्डन के कामों की समीक्षा कर परिसर के नागरिकों की भी समस्या जानी और तत्काल समस्याओं का निराकरण करन के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए. साथ ही गार्डन परिसर को स्वच्छ रखने के भी निर्देश महापौर चेतन गावंडे ने दिए.