अमरावती

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पाटील से मिले महापौर गावंडे

आमसभा में मचे हंगामे की दी जानकारी

अमरावती/दि.23 – अमरावती के प्रथम नागरिक व महापौर चेतन गावंडे ने विगत दिनों भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील से मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में भेंट की. इस समय मनपा एवं आगामी चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए महापौर गावंडे ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पाटील को विगत दिनोें मनपा आमसभा में युवा स्वाभिमान पदाधिकारियों द्वारा मचाये गये हंगामे के बारे में भी जानकारी दी. जिस पर पाटील का कहना रहा कि, फिलहाल ऐसी बातों पर ध्यान देने की बजाय आगामी चुनाव की पूरी ताकत के साथ तैयारियां की जाये.
इस मुलाकात के दौरान महापौर चेतन गावंडे ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील से मुलाकात के दौरान उन्हें अमरावती शहर में भाजपा की संगठनात्मक स्थिति तथा मनपा में सत्ता रहने के दौरान पार्टी पार्षदों द्वारा शहर में अब तक कराये गये विकास कामों की जानकारी दी. साथ ही साथ आगामी वर्ष होने जा रहे अमरावती मनपा चुनाव को लेकर शहर भाजपा द्वारा की जा रही तैयारियोें के बारे में भी उन्होंने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पाटील को अवगत कराया. साथ ही कहा कि, केंद्र एवं राज्य स्तर पर भाजपा के साथ रहनेवाले विधायक रवि राणा द्वारा अमरावती शहर में भाजपा को बदनाम करने का खेल खेला जा रहा है और विगत दिनों विधायक राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आमसभा जारी रहने के दौरान मचाया गया हंगामा इसका जीवंत उदाहरण है. जिस पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि, कौन क्या कर रहा है, इस पर ध्यान देने की बजाय जनता के विश्वास की कसौटी को पूरा किया जाना चाहिए और जनता के विश्वास के भरोसे आगामी चुनावी की तैयारी करनी चाहिए. प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने यह भी कहा कि, अगले चुनाव के बाद भी अमरावती महानगर पालिका में भाजपा की ही सत्ता रहेगी और पार्टी की जीत के लिए प्रदेश स्तरीय नेताओं का पूरा साथ भी मिलेगा.

Back to top button