अमरावतीविदर्भ

प्रथमेंश व छत्री तालाब का महापौर गावंडे ने किया दौरा

विसर्जन स्थल पर मोबाइल टायलेट, स्वास्थ्य टीम, एम्बुलेंस रखे

  • विभिन्न मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

अमरावती मनपा के महापौर चेतन गावंडे ने आज विभिन्न पदाधिकारियों के साथ गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए बनाये गए छत्रि तालाब व प्रथमेश तालाब के विसर्जन स्थल का मुआयना करते हुए वहां पर मोबाइल टायलेट, स्वास्थ्य टीम, एम्बुलेंस आदि व्यवस्था करने से संबंधित निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये. इस समय महापौर चेतन गांवडे के साथ उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिति सभापति राधा कुरिल, सभागृह नेता सुनील काले, पार्षद अजय गोंडाणे, आशिषकुमार गावंडे, शहर अभियंता रविंद्र पवार, सहायक आयुक्त अमित डेंगरे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सीमा नेैताम, पशू शल्यचिकित्सक डॉ.सचिन बोंद्रे, अतिक्रमण विभाग प्रमुख गणेश कुत्तरमारे, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर, दमकल अधिक्षक अजय पंधरे, स्वास्थ्य अधिक्षक अरुण तिजारे, उद्यान अधिक्षक मुकुंद राउत, उपअभियंता भाष्कर तिरपुडे, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, अभियंता नितीन बोबडे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक पंकज तट्टे, आशिष सहारे, सुमेध मेश्राम, अतिक्रमण निरीक्षक उमेश सवई आदि उपस्थित थे.

महापौर चेतन गांवडे ने इस समय स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि उन्होंने गणेश उत्सव मैदान की साफसफाई शुुरु की है. कही भी कचरा न रहे इसका ध्यान रहे. कीटनाशक छिडकाव करे, विसर्जन की जगह पर फूलमाला के लिए स्वतंत्र व्यवस्था की जाए, विसर्जन स्थल पर मोबाइल टायलेट, प्राथमिक स्वास्थ्य टीम, एम्बुलेंस सुसज्जित रखी जाए, पशू स्वास्थ्य विभाग व्दारा विसर्जन के समय रास्ते व विसर्जन परिसर मेें आवारा मवेशियों को पकडने की व्यवस्था की जाए, ऐसे भी निर्देश महापौर ने दिये है. उद्यान विभाग व्दारा रास्ते में पडने वाले पेडों की टहनियों की छटाई करे और अन्य कोई तकलीफ हो तो उचित कदम उठाए, इसी तरह दमकल विभाग विसर्जन स्थल पर आपातकालीन दल तैनात रखे, ऐसे निर्देश भी इस समय दिये.

महापौर ने उचित प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, जनरेटर लगाने के साथ ही विसर्जन स्थल पर मंडप, बैरिकेट्स, स्टेज आदि जरुरी चिजों का मुआयना किया. अनंत चतुर्दशी के दिन नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए मनपा ने गणेश विसर्जन के लिए अभियंता भवन, इंजिनिअरिंग कॉलेज कठोरा रोड, नवसारी के नवोदय विद्यालय, वेलकम पाँईट रहाटगांव रोड, सहकार रोड, नेहरु मैदान, प्रशांत नगर गार्डन, शिवाजी कॉम्प्लेक्स दुर्गा विहार चौक, शिवटेकडी, तपोवन गेट के पास, छत्री तालाब, बडनेरा झोन कार्यालय, साई नगर साईबाबा मंदिर, सावता मैदान, झिरी बडनेरा, बिहाडे बाबा कुएं के पास साईनगर, मनपा स्कूल क्रमांक ६, मनपा कार्यालय पुलिस थाने के पास, रविनगर संकटमोचन हनुमान मंदिर, अंबा विहार मनपा बगीचा, पार्वती नगर गजानन महाराज मंदिर प्रांगण में कृत्रिम टैंक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहां पर नियंत्रण अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी संबंधित जगह पर ही गणेश प्रतिमा का विसर्जन करे, ऐसा आह्वान भी महापोैर चेतन गावंडे ने किया.

Back to top button