अमरावती

महापौर इंगोले के हाथो शाहिंशाह को नियुक्त कर सत्कार किया गया

अमरावती/दि.24 – आज बडनेरा नई बस्ती में अमरावती कांग्रेस अल्पसंख्यांक विभाग के शहर अध्यक्ष अब्दुल रफीक पत्रकार, विरोधी पक्षनेता व शहर अध्यक्ष बबलू भाउ शेखावत, महापौर विलासभाऊ इंगोले के हाथों शाहिंशाह को कांग्रेस अल्पसंख्यांक विभाग बडनेरा शहर अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र देकर सत्कार किया. इस समय बडनेरा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बबलू भाउ शेखावत ने कॉग्रेस को मजबूत कर बडनेरा में आनेवाले मनपा चुनावों में काँग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर बबलू शेखावत, विलास भाउ इंगोले, अब्दुल रफीक, नसीम खान, पप्पू प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व नगरसेवक मजीद बापू, डॉक्टर जुबैर, आरिफ मास्टर, शाहिंशाह आदि ने प्रयास किए.

 

Back to top button